Last Updated on September 25, 2025 9:56, AM by Khushi Verma
Market views : सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत दिख रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे आया है। एशियाई बाजारों में भी नरमी है। वहीं अमेरिकी बाजारों में कल दूसरे दिन भी मुनाफावसूली दिखी। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
ब्रेंट 3% चढ़कर $69 के पार
अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से कच्चे तेल की कीमतें में उछाल आया है। करीब 3% चढ़कर ब्रेंट 69 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। जियो पॉलिटिकल टेंशन से भी क्रूड के प्राइस को सपोर्ट मिल रहा है।
पॉलीकैब में आज 880 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव
POLYCAB में आज 880 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। इस डील में प्रोमोटर्स 12 लाख शेयर बेच सकते हैं। डील के लिए 7,300 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस मुमकिन है।
ल्यूपिन की HIV दवा को US FDA से मंजूरी, ग्लेनमार्क का बड़ा लाइसेंसिंग करार
ल्यूपिन को US FDA से HIV के इलाज में इस्तेमाल होने वाली टैबलेट्स की मंजूरी मिल गई है। इस दवा का अमेरिका में सालाना 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा का मार्केट साइज है। वहीं ग्लेनमार्क की सब्सिडियरी ने कैंसर की एक दवा के लिए Hengrui Pharma के साथ exclusive licensing करार किया है।
सरकार के साथ टेलीकॉम दिग्गजों की बैठक आज, बैठक में शामिल हो सकते है आकाश अंबानी
आज दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टेलीकॉम कंपनियों के CEO से मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक में रिलायंस जिओ के आकाश अंबानी और वोडाफोन आइडिया के अक्षय मुंद्रा शामिल हो सकते हैं। इसमें सेक्टर में निवेश बढ़ाने पर चर्चा संभव है।
एफआईआई निवेश
एफआईआई ने 24 सितंबर को लगातार तीसरे सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 2425 करोड़ रुपये के शेयर बेचे,जबकि डीआईआई ने अपनी खरीदारी जारी रखी और इसी दिन 1211 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
गिफ्टी निफ्टी में कमजोरी
गिफ्ट निफ्टी 25,061 के आसपास निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो आज के दिन के लिए सुस्ती का संकेत है।
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट पर कल की गिरावट के बाद आज एशियाई शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। एआई के दम पर आई इक्विटी बाजार की रैली में आज थकान के संकेत दिखाई दे रहे हैं। टॉपिक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई में 0.22 फीसदी की कमजोरी है। हैंग सैंग भी 0.09 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान के बाजार में 0.42 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि, कोस्पी 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा रहा।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 171.50 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 46,121.28 पर,एसएंडपी 500 18.94 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 6,637.98 पर और नैस्डैक कंपोजिट 75.62 अंक या 0.33 फीसदी गिरकर 22,497.86 पर बंद हुआ।