Last Updated on September 25, 2025 7:52, AM by Pawan
Multibagger stocks: 2025 में शेयर बाजार में कुछ कंपनियों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। जनवरी से 23 सितंबर तक, Sensex और Nifty में सिर्फ 5% का मामूली रिटर्न रहा, लेकिन कुछ मिड और स्मॉल कैप कंपनियों ने 200% से लेकर 3,400% तक का रिटर्न दिया। इन कंपनियों की खासियत यह है कि ये तेजी से कारोबार बढ़ा रही हैं। इनमें लगातार रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दिख रही है। आइए जानते हैं 2025 के अब तक के सबसे हाई परफॉर्मिंग 12 स्टॉक्स।
RRP Semiconductors इस साल का सबसे बेस्ट परफॉर्मर रहा, जिसका शेयर ₹181.90 से ₹6,378.85 तक बढ़ा और 3,406% का रिटर्न दिया। यह कंपनी घरेलू चिप सप्लायर के रूप में उभरी, खासकर भारत की सेमीकंडक्टर पॉलिसी के दौरान। FII इनफ्लो और क्षमता विस्तार की योजनाओं ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
Midwest Gold Ltd ने ₹111.57 से ₹2,543.35 तक का उछाल मारा, यानी 2,179% का रिटर्न दिया। सोने की कीमत में बढ़ोतरी और उच्च-ग्रेड रिवर्स की खोज ने इस रैली को बढ़ावा दिया।
Elitecon International के शेयर ₹10.17 से ₹195.10 तक बढ़े, यानी 1,818% का रिटर्न दिया। कंपनी ने ग्लोबल लॉजिस्टिक्स-टेक में खुद को बदलते हुए मजबूत तिमाही नतीजे और संस्थागत खरीदारी से निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
GHV Infra Projects का शेयर ₹17.83 से ₹330 तक बढ़ा, यानी 1,750% का रिटर्न। सरकार के ठेके और हाई-मार्जिन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने इस परफॉर्मेंस को ड्राइव किया।
Colab Platforms ने ₹15.76 से ₹111.15 तक का उछाल मारा, यानी 605% का रिटर्न दिया। इसकी टेक-एनेबल्ड B2B कोलैबोरेशन SMEs और स्टार्टअप्स में तेजी से अपनाई गई।
Blue Pearl Agriventures का शेयर ₹12.91 से ₹82.65 तक बढ़ा, यानी 540% का रिटर्न दिया। ऑर्गेनिक और सस्टेनेबल एग्री-प्रोडक्ट्स की बढ़ती डिमांड और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग मॉडल ने कंपनी को प्रॉफिटेबल स्केलिंग में मदद की।
Kothari Industrial Corporation
Kothari Industrial Corporation ने ₹86.50 से ₹507.20 तक शेयर बढ़ाए, यानी 486% का रिटर्न दिया। मिनरल फर्टिलाइजर और एग्री-इनपुट सेक्टर में तेजी ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।
Indokem Ltd का शेयर ₹98.34 से ₹528.90 तक पहुंचा, यानी 438% का रिटर्न दिया। कंपनी के स्पेशल्टी केमिकल्स और एक्सपोर्ट्स में विस्तार से ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और डेट रिडक्शन हुआ, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
NACL Industries ने ₹66.92 से ₹229.40 तक शेयर बढ़ाए, यानी 243% का रिटर्न दिया। कंपनी ने एग्रोकेमिकल्स में क्षमता बढ़ाई और रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा दर्ज किया।
ASM Technologies का शेयर ₹1,362.80 से ₹4,376.75 तक बढ़ा, यानी 221% का रिटर्न दिया। AI-ड्रिवन इंजीनियरिंग सेवाओं की मांग और वैश्विक डिजिटल मार्केट में प्रवेश ने कंपनी की वृद्धि में मदद की।
Haryana Financial Corporation
Haryana Financial Corporation ने ₹26.36 से ₹80.71 तक शेयर बढ़ाए, यानी 206% का रिटर्न। एसेट मोनेटाइजेशन और लोन रीस्ट्रक्चरिंग के प्रयासों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। यह शेयर ज्यादा ट्रेड नहीं होता।
CIAN Agro Industries का शेयर ₹519 से ₹1,585.35 तक पहुंचा, यानी 205% का रिटर्न दिया। एग्रो-प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स में विस्तार ने निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।