Markets

Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल ने इस टेक्सटाइल कंपनी के 16.44 लाख शेयर खरीदे, ₹100 करोड़ में हुई डील

Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल ने इस टेक्सटाइल कंपनी के 16.44 लाख शेयर खरीदे, ₹100 करोड़ में हुई डील

Last Updated on September 25, 2025 7:52, AM by Pawan

Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए टेक्सटाइल कंपनी Kusumgar Limited में नई हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस सौदे के तहत कुल 10,95,890 कंप्लसरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (CCPS) और 16.44 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस डील की कुल कीमत करीब ₹100 करोड़ है।

Motilal Oswal ने बताया कि यह निवेश उसके ट्रेजरी इन्वेस्टमेंट बुक का हिस्सा है। इसका मकसद लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हासिल करना है। इस डील को सात दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

Kusumgar Limited का बिजनेस

मुंबई की Kusumgar Limited टेक्निकल टेक्सटाइल बनाती है, यानी ऐसे कपड़े जो इंडस्ट्री, मेडिकल, सुरक्षा या हाई-टेक इस्तेमाल के लिए खास तौर पर तैयार किए जाते हैं। यह वेवेन, कोटेड और लैमिनेटेड सिंथेटिक फैब्रिक्स बनाती है। इसके अलावा, कंपनी पॉलीएमाइड्स, पॉलिएस्टर फिलामेंट और पॉलियूरीथेन के जरिए हाई-परफॉर्मेंस टेक्सटाइल सॉल्यूशंस भी देती है। FY25 में इसका टर्नओवर ₹779 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹467.91 करोड़ और FY23 के ₹301.65 करोड़ से काफी ज्यादा है।

Motilal Oswal के शेयरों का हाल

मोतीलाल ओसवाल के शेयर बुधवार को 1.70% की गिरावट के साथ 942.05 रुपये पर बंद हुए। इस साल यानी 2025 में स्टॉक करीब 2% गिरा है। हालांकि, इसने बीते 6 महीने में 51.15% और 1 साल में 21.52% का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में कंपनी ने 497.07% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 65.02 हजार करोड़ रुपये है।

Motilal Oswal का बिजनेस क्या है

Motilal Oswal Financial Services एक भारतीय कंपनी है जो निवेश और फाइनेंस से जुड़ी सेवाएं देती है। यह शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, ब्रोकरेज, एसेट मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती है। कंपनी रिटेल और संस्थागत ग्राहकों को निवेश और ट्रेडिंग के आसान प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारीतरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top