Markets

Stock in Focus: टाटा स्टील ने दिया बड़ा अपडेट, गुरुवार को शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: टाटा स्टील ने दिया बड़ा अपडेट, गुरुवार को शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on September 24, 2025 21:33, PM by Pawan

Stock in Focus: टाटा स्टील लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि उसने अपनी विदेशी यूनिट टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (TSHP) में नई पूंजी डाली है। टाटा ग्रुप की इस दिग्गज स्टील कंपनी ने 457.7 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इनकी कुल कीमत ₹4,054.66 करोड़ है।

पहले भी हुए हैं कई निवेश

इन नए शेयरों का फेस वैल्यू 0.10 डॉलर है। इसके साथ ही, इस साल कंपनी का TSHP में कुल निवेश बढ़कर 460 मिलियन डॉलर हो गया है। ताजा निवेश के बाद भी TSHP पूरी तरह से टाटा स्टील की विदेशी सब्सिडियरी बनी रहेगी। मई से अगस्त 2025 के बीच टाटा स्टील ने TSHP में कई बार पूंजी डाली थी। कंपनी का कहना है कि ये कदम उसकी अंतरराष्ट्रीय यूनिट्स को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा हैं।

टाटा स्टील के तिमाही नतीजे

टाटा स्टील लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी ने ₹2,007 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वर्ष इसी तिमाही में शुद्ध लाभ ₹918.6 करोड़ रहा था। टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड रेवन्यू ₹53,178 करोड़ रहा। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 2.9% की गिरावट दिखाता है। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹54,771 करोड़ था। लेकिन कंपनी ने मुश्किल बाजार परिस्थितियों में भी ठोस बिक्री बनाए रखी।

टाटा स्टील के शेयरों का हाल

टाटा स्टील के शेयर बुधवार बीएसई पर 174.35 रुपये के नए 52-वीक के हाई लेवल तक पहुंच गए। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से शेयर थोड़ा दबा और 0.35% की गिरावट के साथ 172.65 रुपये पर बंद हुआ। सितंबर 2025 में अब तक टाटा स्टील के शेयरों में करीब 13% की तेजी आई है। इस साल यानी 2025 में शेयरों में 26.30% की तेजी आई है। टाटा स्टील का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपये है।

टाटा स्टील का बिजनेस क्या है

टाटा स्टील दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है। यह इस्पात (स्टील) का उत्पादन और उससे जुड़े प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी खनन से लेकर स्टील बनाने और फिर ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और पैकेजिंग जैसे उद्योगों के लिए रेडी प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। इसका कारोबार भारत के अलावा यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे कई देशों में फैला हुआ है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top