Uncategorized

HSBC ने भारत की रेटिंग की अपग्रेड, सेंसेक्स पर दिया 94,000 का टारगेट; अनिल सिंघवी ने बताया क्यों

HSBC ने भारत की रेटिंग की अपग्रेड, सेंसेक्स पर दिया 94,000 का टारगेट; अनिल सिंघवी ने बताया क्यों

Last Updated on September 24, 2025 11:57, AM by Pawan

Editor’s Take: मार्केट में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है. ऐसे समय में ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंहवी ने निवेशकों के लिए अहम डेटा और इनसाइट्स शेयर किए. उन्होंने बताया कि कैसे ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने भारत को लेकर अपना नजरिया बदला है और क्यों सेंसेक्स 2026 तक 94,000 के स्तर तक जा सकता है. आइए पूरे अपडेट को आसान भाषा में समझते हैं.

HSBC का भारत पर भरोसा बढ़ा

HSBC ने भारत की रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट कर दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि अब भारत का वैल्युएशन चिंता की बात नहीं रह गया है. इसके अलावा सरकार की नीतियां भी बाजार के लिए पॉजिटिव मानी जा रही हैं. इसी भरोसे के चलते HSBC ने दिसंबर 2026 तक सेंसेक्स के लिए 94,000 का लक्ष्य दिया है.

भारत पर ट्रंप का बयान

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत और चीन पर निशाना साधा. उनका कहना है कि रूस से तेल खरीदकर भारत और चीन इस युद्ध को फंडिंग कर रहे हैं. हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि NATO देशों ने भी रूस से तेल की खरीद पूरी तरह से बंद नहीं की है. ट्रंप ने दावा किया कि पिछले 7 महीनों में उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत 7 युद्ध रुकवाने का काम किया.

Q1- मार्केट के Big Data

    • निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरकर एक हफ्ते के निचले स्तर 25084 पर बंद हुआ.

 

    • निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने लगातार lower high, lower low बनाया, जो कमजोरी का संकेत है.

 

    • निफ्टी लगातार चौथे दिन अपने ओपनिंग लेवल के नीचे बंद हुआ.

 

    • बैंक निफ्टी भले ही कल के हाई और ओपनिंग लेवल से ऊपर बंद हुआ, लेकिन पिछले तीन दिनों से यह 100 DMA (55676) के ऊपर निकलने में असफल रहा.

 

    • मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स एक हफ्ते के निचले स्तर पर हैं.

 

    • निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंचा है. वहीं, निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 11 महीने की ऊंचाई पर हैं.

 

    • निफ्टी FMCG इंडेक्स एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ.

 

    • वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) 10 दिनों के ऊपरी स्तर 10.57 पर बंद हुआ.

 

 

दिग्गज शेयरों में कमजोरी दिखी. Reliance 8 दिन के निचले स्तर 1376 पर और HDFC Bank 12 दिन के निचले स्तर 955 पर बंद हुआ. HDFC Bank 100 EMA (966) से नीचे आ चुका है, जिससे कमजोरी का डर और बढ़ गया है. ICICI Bank भी 14 दिन के निचले स्तर 1492 पर बंद हुआ.

Q2- FIIs और DIIs के Big Data

    • FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 13.79% पर है.

 

    • स्टॉक फ्यूचर्स में उनका रुझान अभी साफ नहीं है. 5 सितंबर से अब तक वे एक दिन खरीदारी और एक दिन बिकवाली का ट्रेंड दिखा रहे हैं.

 

    • लगातार दो दिन बिकवाली के बाद FIIs ने कल 786 करोड़ रुपये के स्टॉक फ्यूचर्स खरीदे.

 

    • लेकिन कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर FIIs की कुल नेट बिकवाली कल 2359 करोड़ रुपये रही.

 

    • वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 21वें दिन खरीदारी की और कल 2671 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

 

Q3- ग्लोबल के Big Data

    • अमेरिकी बाजार मजबूती दिखा रहे हैं. Dow Jones और S&P 500 ने इंट्राडे में नया हाई बनाया.

 

    • कमोडिटी मार्केट में सोने और चांदी में जोरदार तेजी है. सोना इंट्राडे में 1,14,100 (3825 डॉलर) और चांदी 1,35,700 के नए हाई पर पहुंची.

 

    • सिर्फ तीन दिनों में सोना 5000 रुपये और इस महीने अब तक करीब 14,000 रुपये महंगा हो गया है.

 

    • वहीं चांदी ने तीन दिनों में 9000 रुपये और 10 दिनों में 11,000 रुपये की बढ़त दर्ज की है.

 

क्या हैं संकेत?

HSBC का सेंसेक्स के लिए 94,000 का टारगेट बाजार में भरोसा बढ़ाता है, लेकिन फिलहाल शॉर्ट टर्म में कमजोरी के संकेत साफ दिख रहे हैं. बड़े बैंकिंग और रिटेल शेयर दबाव में हैं, जबकि PSU बैंक, मेटल और ऑटो सेक्टर मजबूती दिखा रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में तेजी और सोना-चांदी का उछाल भी निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. आने वाले दिनों में FIIs की पोजीशन और घरेलू फंड्स की खरीदारी बाजार की दिशा तय करेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top