Markets

360 ONE WAM का ऐलान, MAVM का होगा DSL में विलय

360 ONE WAM का ऐलान, MAVM का होगा DSL में विलय

Last Updated on September 24, 2025 9:36, AM by Pawan

360 ONE WAM लिमिटेड ने माननीय नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (“NCLT”), मुंबई बेंच द्वारा MAVM एंजल्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (“MAVM”) के 360 ONE डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज लिमिटेड (“DSL”) में विलय की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की है।

इस आदेश की प्रमाणित प्रति MAVM और DSL को 23 सितंबर, 2025 को प्राप्त हुई। यह योजना MAVM और DSL द्वारा इसे मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल करने पर प्रभावी हो जाएगी। योजना के प्रभावी होने पर, MAVM का DSL में विलय हो जाएगा।

योजना के अनुसार, DSL द्वारा कंपनी को MAVM के इक्विटी शेयरधारक के तौर पर MAVM के प्रत्येक ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर के लिए DSL का ₹100 के फेस वैल्यू वाला एक इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा।

यह विलय आवश्यक मंजूरियों के अधीन है और SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुपालन में है।

कंपनी ने आज, 23 सितंबर, 2025 को जमा किए गए एक पत्र के माध्यम से एक्सचेंज को इसकी सूचना दी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top