Last Updated on September 24, 2025 1:03, AM by Pawan
Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार 24 सितंबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की करीबी नजर रहेगी। इन कंपनियों ने नए ऑर्डर, ब्लॉक डील और बड़ी पार्टनरशिप जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इससे संबंधित कंपनियों के शेयरों में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड ने बाइक-टैक्सी ऑपरेटर Rapido में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। यह डाइवेस्टमेंट दो अलग-अलग ट्रांजैक्शंस के जरिए होगा, जिनकी कुल कीमत ₹2,399 करोड़ है। साथ ही, Swiggi ने अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस Instamart को स्लंप सेल (Slump Sale) के जरिए अपनी सब्सिडियरी Swiggy Instamart प्राइवेट लिमिटेड को बेचने का फैसला किया है। इसका मकसद कैश फ्लो सुधारना और घाटा कम करना है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BEL) ने प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards और उससे संबंधित इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को खरीदने का फैसला किया है। यह डील आयरलैंड की Glen Electric से ₹146 करोड़ में होगी। इससे BEL को इस प्रीमियम नाम पर पूरा नियंत्रण मिल जाएगा।
IT कंपनी Infosys Ltd ने स्विटजरलैंड की टेलीकॉम कंपनी Sunrise के साथ अपने रणनीतिक लॉन्ग-टर्म सहयोग का विस्तार किया। इसके तहत Sunrise को Infosys आधुनिक, सुरक्षित और लचीली टेक्नोलॉजी फाउंडेशन लागू करने में मदद करेगी। इससे ग्राहकों का अनुभव बेहतर होगा, संचालन में तेजी आएगी।
Imperial Chemical Industries (ICI) संभवत: Akzo Nobel India Ltd में अपने 5% तक के शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। ऑफर का साइज ₹742.7 करोड़ है। फ्लोर प्राइस ₹3,261.80 प्रति शेयर तय किया गया है, जो Akzo Nobel के आखिरी बंद भाव से करीब 4% कम है।
Prism Johnson ने बताया कि उसे मध्य प्रदेश के लाइमस्टोन ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए प्रिफर्ड बिडर चुना गया है। यह ब्लॉक Hinauti गांव, जिला सतना में 17.534 हेक्टेयर में फैला है। इसमें 4.419 मिलियन टन सिमेंट-ग्रेड लाइमस्टोन के रिजर्व्स हैं।
दिग्गज आईटी कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसने स्वीडन स्थित ट्रक, बस और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट निर्माता के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एग्रीमेंट रीन्यू किया है। इसमें नई सेवाओं के लिए जगह है। नया कॉन्ट्रैक्ट कई सालों के लिए है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन अपने ज्वाइंट वेंचर डीबीएल पीएसपी के जरिए केरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए एल-1 बिडर घोषित हुई है। प्रोजेक्ट की लागत 1115.37 करोड़ रुपये है और इसे 42 महीने में पूरा किया जाएगा।
टोरेंट पावर ने ₹211 करोड़ में Newzone India Private Limited (NZIPL) में 49% और Newzone Power Projects Private Limited (NZPPPL) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने NZIPL के 11,95,110 और NZPPPL के 30,00,000 इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।
Karur Vysya Bank Ltd ने बताया कि उसने आयकर विभाग द्वारा शुरू किए गए रीअसेसमेंट के आदेशों को मद्रास हाई कोर्ट, मदुरई बेंच में चुनौती दी है। बैंक को 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के लिए आयकर अधिनियम की धारा 148 और 148A(3) के तहत नोटिस और आदेश मिले थे।
Puravankara Limited ने बताया कि ग्रुप CFO दीपक रस्तोगी ने व्यक्तिगत कारणों से 23 सितंबर को अपना पद त्याग दिया। इसके बाद नीरज कुमार गौतम को Deputy CFO से CFO के पद पर प्रमोट किया गया है। यह बोर्ड की मंजूरी के बाद 24 सितंबर से प्रभावी होगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।