Last Updated on September 23, 2025 11:06, AM by Pawan
गेहूं और चना बेस्ड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का IPO पहले दिन यह केवल 12% सब्सक्राइब हुआ। ये कल यानी 22 सितंबर से ओपन है। रिटेल निवेशक इस इश्यू के लिए 24 सितंबर तक मिनिमम 14,812 रुपए से बोली लगा सकेंगे।
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ऑफरिंग से 408.80 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयर्स 29 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
अगर आप भी इस IPO में निवेश करना चाह रहे हैं तो यहां इसकी डिटेल देखें…

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹306 से ₹322 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 46 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹322 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,812 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 598 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,92,556 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15%, और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के लिए 35% रिजर्व है।
1936 में हुई थी गणेश कंज्यूमर की शुरुआत
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड भारत की एक प्रमुख FMCG कंपनी है, जो मुख्य रूप से गेहूं आधारित उत्पादों पर केंद्रित है। यह एक फैमिली बिजनेस था जिसकी शुरुआत 1936 में हुई थी। हालांकि कंपनी की ऑफिशियल स्थापना 9 मार्च 2000 को कोलकाता में हुई।
यह पूर्वी भारत में गेहूं-बेस्ड प्रोडक्ट्स जैसे आटा, मैदा, सूजी, दलिए, सत्तू और बेसन में तीसरी सबसे बड़ी ब्रांड है। कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और असम तक फैला हुआ है।
कंपनी का फ्लैगशिप ब्रांड ‘गणेश’ मिसलेनियस प्रोडक्ट सीरीज देता है, जिसमें गेहूं और चने आधारित मूल्यवर्धित आटे जैसे बेकरी मैदा, तंदूरी आटा, रुमाली आटा, मल्टीग्रेन सत्तू, स्वीट सत्तू, मसालों (हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया) और एथनिक स्नैक्स जैसे भुजिया और चना चुर शामिल हैं। पिछले तीन वर्षों में इसने 11 नए उत्पाद और 94 एसकेयू लॉन्च किए हैं।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
