Last Updated on September 22, 2025 9:39, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज से कई चीजों पर जीएसटी घट रही है तो इसका असर मार्केट पर दिख सकता है तो अमेरिका की एच-1बी वीजा की फीस $1 लाख यानी करीब ₹88 लाख करने का भी असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो शुक्रवार 19 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 387.73 प्वाइंट्स यानी 0.47% की फिसलन के साथ 82,626.23 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.55 प्वाइंट्स यानी 0.38% की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
विक्रान इंजीनियरिंग और इरोज इंटरनेशनल मीडिया आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने लुपिन की पुणे में स्थित बॉयोटिक फैसिलिटी की 8-19 सितंबर के बीच प्रोडक्ट-स्पेशिफिक प्री-अप्रूवल जांच की और चार ऑब्जर्वेशंस के साथ यह जांच पूरी हुई।
RailTel Corporation of India
रेलटेल को ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से डीसीआई वेसल्स और आईसीसीसी के ऑफशोर इंटरनेट क प्रावधान क लिए ₹18.06 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
मणिपाल एडुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप इंटरनेशनल इंडिया की क्रिएटिव डायरेक्टर श्रुति पई ने बेंगलुरु में ब्रिगेड ट्विन टावर्स में ₹126 करोड़ का निवेश किया है।
बल्क डील्स
आरती फार्मालैब्स की प्रमोटर एंटिटी सेफकेम एंटरप्राइजेज ने कंपनी के 6 लाख शेयर (0.66% हिस्सेदारी) ₹929.19 के भाव से और बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने 4.59 लाख शेयर ₹929 प्रति शेयर की दर से बेचे। वहीं गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल के जरिए नॉर्गेस बैंक ने ₹930.3 प्रति शेयर की दर से 4.84 लाख शेयर खरीदे तो वीआईईआईएफ की वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड और वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ए सीरीज ने ₹930.34 की दर से 10.82 लाख शेयर खरीदे। 1.7% हिस्सेदारी की यह कुल खरीदारी ₹145.8 करोड़ में पड़ी।
लैंडमार्क कार्स के प्रमोटर आर्यमन संजय ठक्कर ने कंपनी के 7 लाख शेयर (1.69% हिस्सेदारी) ₹639 प्रति शेयर की दर से ₹44.73 करोड़ में और निवेशक न्यूयॉर्क स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम ने 4.8 लाख शेयर ₹639.04 प्रति शेयर की दर से ₹30.73 करोड़ में बेचे हैं। वहीं दूसरी तरफ मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर प्राइवेट ने लैंडमार्क कार्स के 2.75 लाख शेयर ₹639 प्रति शेयर और धुनसेरी वेंचर्स ने 2.66 लाख शेयर ₹638.83 प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं।
Cartrade Tech, Tanla Platforms
नॉर्गेस बैंक ने सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल के जरिए कारट्रेड टेक के 3.88 लाख शेयर ₹2,522.8 प्रति शेयर की दर से ₹98.1 करोड़ में और टानला प्लेटफॉर्म्स के 8.79 लाख शेयर ₹745.1 प्रति शेयर की दर से ₹65.51 करोड़ में खरीदे।
आईशेयर्स कोर एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स आईएमआई इंडेक्स ईटीएफ ने सिगाची इंडस्ट्रीज के 31.85 लाख शेयर ₹43.85 प्रति शेयर की दर से खरीदे।
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने पावर मेक प्रोजेक्ट्स के 1.68 लाख शेयर ₹2,990.58 प्रति शेयर की दर से ₹50.45 करोड़ में बेचे।
Energy Infrastructure Trust
ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट की सहायक कंपनी स्पांसर रैपिड होल्डिंग्स 2 प्राइवेट लिमिटेड ने एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में प्रति यूनिट ₹82 की दर से कई निवेशकों को 16.86 करोड़ यूनिट (25.39% हिस्सेदारी के बराबर) ₹1,382.7 करोड़ में बेचा है। जून 2025 तक रैपिड होल्डिंग्स के पास इनविट में 75% हिस्सेदारी थी। वहीं दूसरी तरफ IIFL मैनेजमेंट सर्विसेज, एम्बिट वेल्थ, एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस, स्टार हेल्थ, तारा इमर्जिंग एशिया लिक्विड फंड, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, 360 वन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एलजीटी वेल्थ इंडिया और फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी समेत 24 निवेशकों ने एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 16.86 करोड़ यूनिट खरीदे हैं।
IndiGrid Infrastructure Trust
वैनगार्ड ग्रुप ने अपने तीन फंडों के जरिए इंडीग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में 2.5% हिस्सेदारी यानी 2 करोड़ से अधिक यूनिट ₹169.12 प्रति यूनिट की दर से ₹353.3 करोड़ में खरीदी हैं। वहीं लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने 54.6 लाख यूनिट ₹168.78 प्रति यूनिट की दर से ₹92.1 करोड़ तो बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने 46.1 लाख यूनिट ₹168.17 की दर से ₹77.6 करोड़ में बेची है। इसमें एलएंडटी की बात करें तो जून 2025 तक इसके पास 4.52% हिस्सेदारी थी।
आज टेकडी साइबरसिक्योरिटी की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज अदाणी पावर के स्टॉक स्प्लिट और संडूर मैंगनीज एंड आयनर ओर्स के बोनस की एक्स-डेट है। इसके अलावा कुछ स्टॉक्स के डिविडेंड की भी आज एक्स-डेट है, जिनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है-
एबी इंफ्राबिल्ड
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स
आर्चिट ऑर्गेनोसिस
एशियन स्टार कंपनी
ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस
एवीर फूड्स
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट
बंदाराम फार्मा पैकटेक
बंगाल एंड असम कंपनी
ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज
बोंडाडा इंजीनियरिंग
ब्राइट आउटडोर मीडिया
सेनसिस टेक
कमर्शियल सिंथेटिक बैग्स
कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज
साइबरटेक सिस्टम्स
डीसीडब्ल्यू
दिव्यशक्ति
फिशर मेडिकल वेंचर्स
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स
जेम एनवायरो मैनेजमेंट
जीटीवी इंजीनियरिंग
गुफिक बायोसाइंसेज
गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज
गुजरात इंट्रक्स
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर
जॉस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी
जीना सीखो लाइफकेयर
लाहोटी ओवरसीज
मधुवीर कॉम 18 नेटवर्क
महाराष्ट्र स्कूटर्स
मोंटे कार्लो फैशन्स
नवनीत एजुकेशन
नेशनल फर्टिलाइजर्स
ओएम इंफ्रा
पैसालो डिजिटल
पराग मिल्क फ़ूड्स
फ़ीनिक्स टाउनशिप
पीएनसी इंफ्राटेक
रेडिक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया)
रोलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी
रुचिरा पेपर्स
साधना नाइट्रो केम
शालीभद्र फाइनेंस
एसएमएस फार्मा
सुदर्शन केमिकल
स्वान कॉर्प
तिरुपति फोम
वीटो स्विचगियर्स और केबल्स
विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज
एचएफसीएल, एंजेल वन, और सम्मान कैपिटल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं आरबीएल बैंक एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है।)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
