Auto

टाटा मोटर्स और M&M का त्योहारी धमाका! Nexon से लेकर Thar, Scorpio तक पर लाखों रुपये की छूट

टाटा मोटर्स और M&M का त्योहारी धमाका! Nexon से लेकर Thar, Scorpio तक पर लाखों रुपये की छूट

Last Updated on September 21, 2025 22:02, PM by Pawan

टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन में खास ऑफर लॉन्च किया है। टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने ‘फेस्टिवल ऑफ GST – ग्रेटेस्ट सेविंग्स फ्रॉम टाटा मोटर्स’ कैंपेन के तहत अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो पर बड़ी छूट की घोषणा की है। इसमें पोस्ट-GST कीमतों में कटौती और अतिरिक्त फेस्टिव डिस्काउंट शामिल हैं।

टाटा के मुताबिक, टियागो, टिगॉर, पंच, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, कर्व, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

टाटा की किन गाड़ियों पर सबसे ज्यादा छूट?

टाटा मोटर्स के सबसे लोकप्रिय मॉडल नेक्सॉन अब 7.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। इस पर 1.55 लाख रुपये की प्राइस कट और 45,000 रुपये तक का फेस्टिव ऑफर मिलाकर कुल 2 लाख रुपये तक की बचत होगी। वहीं, SUV सेगमेंट में हैरियर और सफारी पर भी क्रमश: 1.94 लाख और 1.98 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी। ये ऑफर 30 सितंबर 2025 तक मान्य होंगे और सिर्फ टाटा मोटर्स की अधिकृत डीलरशिप्स पर उपलब्ध होंगे।

टाटा की मॉडल-वाइज नई कीमतें और बचत

टाटा ने बताया कि टियागो और टिगॉर पर 75,000 से 80,000 रुपये तक की बचत होगी। अल्ट्रोज पर 1.10 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। पंच पर 85,000 रुपये तक की छूट है।

M&M ने भी लॉन्च किए फेस्टिव ऑफर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने भी अपने पॉपुलर SUVs पर 2.56 लाख रुपये तक की छूट का ऐलान किया है। इसमें GST रेट कटौती और फेस्टिव डिस्काउंट शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक बोलेरो, बोलेरो नियो, XUV 3XO, थार, थार रॉक्स, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन और XUV700 पर ग्राहकों को बड़ी बचत मिलेगी।

M&M की SUV मॉडल-वाइज बचत

महिंद्रा का कहना है कि GST सुधारों से मिलने वाला फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है और फेस्टिव सीजन के लिए इसे और आकर्षक बनाया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top