Last Updated on September 21, 2025 15:36, PM by Pawan
पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने लगातार मजबूती दिखाई. निफ्टी 0.85% चढ़कर 25,327.05 और सेंसेक्स 0.88% बढ़कर 82,626.23 पर बंद हुआ. इस तेजी का सीधा असर देश की बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप पर देखने को मिला. शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया.
SBI और एयरटेल बने बड़े विजेता
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारती एयरटेल इस हफ्ते सबसे बड़े लाभार्थी रहे. SBI का मार्केट कैप 35,953 करोड़ रुपये बढ़कर 7.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं भारती एयरटेल ने 33,214 करोड़ रुपये का इजाफा किया और उसका मूल्यांकन 11.18 लाख करोड़ रुपये हो गया.
TCS और LIC को भी फायदा
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भी मजबूती दिखाई. कंपनी का मार्केट कैप 12,952 करोड़ रुपये बढ़कर 11.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 12,460 करोड़ रुपये जोड़कर 5.65 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया.
Infosys और HDFC Bank का हल्का मुनाफा
इन्फोसिस का मार्केट कैप 6,127 करोड़ रुपये बढ़कर 6.39 लाख करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक का भी मामूली बढ़त देखने को मिली और उसका मूल्यांकन 230 करोड़ रुपये बढ़कर 14.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
जहां सात कंपनियों ने मुनाफा कमाया, वहीं तीन बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा. ICICI बैंक का मार्केट कैप 10,707 करोड़ रुपये घटकर 10.01 लाख करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 6,346 करोड़ रुपये घटकर 6.17 लाख करोड़ रुपये रह गया. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 5,039 करोड़ रुपये घटकर 6.01 लाख करोड़ रुपये हो गया.
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
सप्ताह के अंत में, मार्केट कैप के हिसाब से टॉप कंपनियों में एचडीएफसी बैंक सबसे ऊपर रही. इसके बाद TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, Infosys, बजाज फाइनेंस, HUL और LIC का स्थान रहा.
अगले हफ्ते क्या होगा खास?
आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद अहम होगा. कई बड़े फैसले और वैश्विक घटनाएं बाजार की दिशा तय कर सकती हैं.
GST 2.0 लागू: 22 सितंबर से नया GST फ्रेमवर्क लागू होगा, जिसमें टैक्स स्लैब 4 से घटाकर 2 कर दिए गए हैं. इसका असर कई सेक्टरों और कंपनियों पर पड़ेगा.
H-1B वीजा: अमेरिका के नए H-1B वीजा नियम भारतीय IT सेक्टर को प्रभावित कर सकते हैं.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील: दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत का असर बाजार की सेंटीमेंट पर होगा.
FII डेटा: विदेशी निवेशकों की खरीद-फरोख्त भी बाजार के मूड को प्रभावित करेगी.
पिछले हफ्ते की तेजी ने बाजार को मजबूती दी और सात दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. SBI और भारती एयरटेल जैसे स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और HUL को नुकसान हुआ. आने वाले हफ्ते में GST सुधार, वैश्विक कारक और निवेशकों की रणनीति बाजार की चाल को तय करेंगे.
खबर से जुड़े FAQs
Q1. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कितनी तेजी आई?
निफ्टी 0.85% और सेंसेक्स 0.88% बढ़ा.
Q2. किस कंपनी का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा?
भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.
Q3. किन कंपनियों का मार्केट कैप घटा?
ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन घटा.
Q4. नया GST फ्रेमवर्क कब से लागू हो रहा है?
22 सितंबर 2025 से नया GST फ्रेमवर्क लागू होगा.
Q5. अगले हफ्ते बाजार पर किन फैक्टर्स का असर होगा?
GST सुधार, H-1B वीजा, भारत-अमेरिका ट्रेड डील और FII निवेश का असर पड़ेगा.
