Uncategorized

GST विभाग के अफसर बाजारों में करेंगे निरीक्षण: रेलवे ने मिनरल वाटर, अमूल ने 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटाए, क्रेडिट कार्ड रेंट पेमेंट सर्विस बंद

GST विभाग के अफसर बाजारों में करेंगे निरीक्षण:  रेलवे ने मिनरल वाटर, अमूल ने 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटाए, क्रेडिट कार्ड रेंट पेमेंट सर्विस बंद

Last Updated on September 21, 2025 15:34, PM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया है। ऐसे में, दाम कम हुए या नहीं, इसकी भी सख्त निगरानी की जाएगी। सेंट्रल और स्टेट जीएसटी विभाग के फील्ड अफसर बाजार में अचानक निरीक्षण करेंगे।

 

वहीं, अगर आप फोनपे, पेटीएम, क्रेड और अमेजन पे जैसे मोबाइल एप्स से अपने घर का किराया देते हैं तो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भुगतान सेवाओं से जुड़े नए नियम लागू किए हैं। नए नियमों के तहत, फिनटेक प्लेटफॉर्म्स ने अपने एप्स पर क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट सर्विस बंद कर दी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. GST 2.0; दाम नहीं घटाए तो दुकानदार पर एक्शन: जीएसटी विभाग के अफसर बाजारों में औचक निरीक्षण करेंगे, 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया है। ऐसे में, दाम कम हुए या नहीं, इसकी भी सख्त निगरानी की जाएगी। सेंट्रल और स्टेट जीएसटी विभाग के फील्ड अफसर बाजार में अचानक निरीक्षण करेंगे।

वे उन चीजों को खरीदेंगे, जिनके दाम घटाने की घोषणा की गई है। यदि पाया गया​ कि टैक्स कटौती के हिसाब से कीमतें नहीं घटाई गईं, तो दुकानदारों को मिलने वाला टैक्स क्रेडिट ब्लॉक किया जा सकता है।

2. रेलवे ने मिनरल वाटर के दाम घटाए, GST का असर: अब रेल नीर की बोतल ₹15 की जगह ₹14 में मिलेगी; कुछ सर्विसेज भी सस्ती होंगी

भारतीय रेलवे ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST में कटौती का फायदा अपने पैसेंजर्स को देने का फैसला किया है। रेलवे ने अपने मशहूर रेल नीर बोतलबंद पानी की कीमतों में कटौती की है। अब 22 सितंबर से रेल नीर की एक लीटर की बोतल 15 रुपए की जगह सिर्फ 14 रुपए में मिलेगी।

इसके अलावा 500 मिलीलीटर की बोतल 10 रुपए के बजाय 9 रुपए में मिलेगी। यही नहीं, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाले IRCTC से अप्रूव्ड अन्य पैकेज्ड पानी के ब्रांड्स की कीमतें भी कम होंगी।

3. अमूल ने 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटाए, GST का असर: एक लीटर घी 40 रुपए सस्ता मिलेगा, 22 सितंबर से लागू होगी नई कीमतें

अमूल ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इसमें घी, मक्खन, चीज, आइसक्रीम और अन्य दूध जैसे उत्पाद शामिल हैं। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। अमूल ने यह कदम नए जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव के बाद उठाया है।

इससे पहले मदर डेयरी ने 16 सितंबर को अपने डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान किया था। प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती की गई थी। इसमें टेट्रा पैक दूध, पनीर, चीज, घी, मक्खन, आइसक्रीम और सफल ब्रांड के प्रोसेस्ड फूड शामिल हैं।

4. अब क्रेडिट कार्ड से नहीं भर पाएंगे घर का किराया: RBI की नई गाइडलाइन के बाद पेमेंट एप्स ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की

अगर आप फोनपे, पेटीएम, क्रेड और अमेजन पे जैसे मोबाइल एप्स से अपने घर का किराया देते हैं तो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भुगतान सेवाओं से जुड़े नए नियम लागू किए हैं। नए नियमों के तहत, फिनटेक प्लेटफॉर्म्स ने अपने एप्स पर क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट सर्विस बंद कर दी है।

5. H-1B वीजा वाले वर्कर्स को अमेरिकी कंपनियों ने वापस बुलाया: माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अमेजन ने कल तक लौटने को कहा; कई भारतीय कर्मचारी प्लेन से उतरे

अमेरिका अब H-1B वीजा के लिए हर साल एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) एप्लिकेशन फीस वसूलेगा। इस फैसले के बाद अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, फाइनेंशियल कंपनी जेपी मॉर्गन और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने विदेशी कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका लौटने की सलाह दी है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 19 सितंबर को व्हाइट हाउस में इस ऑर्डर पर साइन किए, जिसमें H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) का सालाना सरचार्ज लगाया गया है। ये नए चार्ज 21 सिंतबर से लागू होंगे।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top