Business

AMUL ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, 700 प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, घी ₹40 प्रति लीटर सस्ता

AMUL ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, 700 प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, घी ₹40 प्रति लीटर सस्ता

Last Updated on September 21, 2025 13:41, PM by Pawan

Amul Price Cut: अमूल (Amul) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने करीब 700 उत्पादों के दाम घटाने का फैसला किया है। इसमें दूध, घी, बटर से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन स्नैक्स तक शामिल हैं। अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसके साथ ही अमूल के साथ 700 से अधिक प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। अमूल ने यह फैसला गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों में कटौती के ऐलान के बाद लिया है।

घी और बटर होंगे सस्ते

नई दरों के तहत घी पर सबसे बड़ा असर देखने को मिलेगा, जिसकी कीमत 40 रुपये प्रति लीटर घटा दी गई है। वहीं, अमूल बटर (100 ग्राम पैक) का एमआरपी भी 62 रुपये से घटाकर 58 रुपये कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फैसला ग्राहकों को सीधा लाभ देने और घर-घर में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, “अमूल का मानना ​​है कि कीमतों में कमी से डेयरी उत्पादों, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन, की खपत बढ़ेगी क्योंकि भारत में प्रति व्यक्ति खपत अभी भी बहुत कम है, जिससे ग्रोथ के बड़े अवसर पैदा होंगे।”

GCMMF ने साफ किया है कि कीमतों में यह कटौती उपभोक्ताओं तक जीएसटी लाभ पूरी तरह पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। बयान में आगे कहा गया कि अमूल की हमेशा से अच्छी गुणवत्ता वाले डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धी कीमत पर लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता रही है।

मदर डेयरी ने भी घटाई कीमतें

अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी ने पनीर, बटर, चीज और आइसक्रीम की कीमतें भी घटाई हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top