Uncategorized

रेलवे ने मिनरल वाटर के दाम घटाए, GST का असर: अब रेल नीर की बोतल ₹15 की जगह ₹14 में मिलेगी; कुछ सर्विसेज भी सस्ती होंगी

रेलवे ने मिनरल वाटर के दाम घटाए, GST का असर:  अब रेल नीर की बोतल ₹15 की जगह ₹14 में मिलेगी; कुछ सर्विसेज भी सस्ती होंगी

Last Updated on September 20, 2025 22:07, PM by Pawan

 

भारतीय रेलवे ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST में कटौती का फायदा अपने पैसेंजर्स को देने का फैसला किया है। रेलवे ने अपने मशहूर रेल नीर बोतलबंद पानी की कीमतों में कटौती की है। अब 22 सितंबर से रेल नीर की एक लीटर की बोतल 15 रुपए की जगह सिर्फ 14 रुपए में मिलेगी।

 

इसके अलावा 500 मिलीलीटर की बोतल 10 रुपए के बजाय 9 रुपए में मिलेगी। यही नहीं, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाले IRCTC से अप्रूव्ड अन्य पैकेज्ड पानी के ब्रांड्स की कीमतें भी कम होंगी।

रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘सफर में सेहत और बचत, दोनों साथ। मिनरल्स से भरपूर पानी-रेल नीर, अब और भी किफायती।’

रेलवे ने न सिर्फ पानी, बल्कि कई अन्य चीजों की खरीद लागत की भी समीक्षा की है। इसमें एयर-कंडीशनर, सब-कॉन्ट्रैक्टेड काम और माल ढुलाई सेवाएं शामिल हैं, जो अब नए GST दरों के साथ सस्ती होंगी।

रेलवे बोर्ड ने एक लिखित नोट में निर्देश दिया है कि सप्लायरों के बिलों की प्रोसेसिंग के दौरान सावधानी बरती जाए ताकि भुगतान में कोई गलती न हो।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top