Uncategorized

कंस्ट्रक्शन कंपनी को बिहार में मिला ₹495 करोड़ का प्रोजेक्ट, बाजार खुलने पर शेयर में हलचल तय

कंस्ट्रक्शन कंपनी को बिहार में मिला ₹495 करोड़ का प्रोजेक्ट, बाजार खुलने पर शेयर में हलचल तय

Last Updated on September 20, 2025 13:31, PM by Pawan

इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी PNC Infratech ने एक बड़ा सरकारी ठेका हासिल किया है. कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) से 495.54 करोड़ रुपये का रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मिला है. लास्ट सेशन में शेयर 1.02 फीसदी गिरकर 307 रुपए पर बंद हुआ है.

किस प्रोजेक्ट के लिए मिला है ठेका?

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह प्रोजेक्ट हथौरी-अत्रारबवंगामा-औराई रोड पर एक हाई लेवल ब्रिज और एप्रोच रोड के निर्माण से जुड़ा है. प्रोजेक्ट को EPC मोड पर पूरा किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट BSHP-IV (Phase-I) के तहत आता है. काम को 3 साल में पूरा करना होगा.

PNC Infratech क्या काम करती है?

 

PNC Infratech एक अग्रणी भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो देशभर में रोड, ब्रिज, हाईवे जैसे प्रोजेक्ट्स में निवेश, निर्माण और प्रबंधन का काम करती है. कंपनी EPC, DBFOT (Design-Build-Finance-Operate-Transfer) HAM (Hybrid Annuity Model) और OMT (Operate-Maintain-Transfer) सर्विसेज देती है.

तिमाही नतीजे कैसे रहे?

हालांकि कंपनी को नया प्रोजेक्ट मिला है, लेकिन इसके तिमाही नतीजे थोड़े कमजोर रहे हैं. नेट प्रॉफिट 25 फीसदी गिरकर ₹431.41 करोड़ रहा जबकि नेट सेल्स 34.5 फीसदी की गिरावट के साथ ₹1,422.80 करोड़ रहा.

निवेशकों के लिए क्या मतलब?

नए प्रोजेक्ट मिलने से कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद, यह नया ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक को मजबूत बनाता है. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक पॉजिटिव संकेत हो सकता है.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 470.40 रुपये है और लो 235.70 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 7,875.75 करोड़ रुपए है. पिछले 6 महीने में शेयर में 15.37 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जबकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 29.36 फीसदी की गिरावट आई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top