IPO

iValue Infosolutions IPO: कैसा है आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

iValue Infosolutions IPO: कैसा है आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Last Updated on September 18, 2025 19:25, PM by Pawan

आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का आईपीओ खुल गया है। इस इश्यू में 22 सितंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह आईपीओ 560 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयरों के लिए 284-299 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह कंपनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और सॉल्यूशंस ऑफर करती है। यह मुख्य रूप से साइबर सिक्योरिटी, इंफॉर्मेशन लाइफ साइकिल मैनेजमेंट (आईएलएम), डेटा सेंटर इंफ्रा, अप्लिकेशन लाइफसाइकिल मैनेजमेंट (एएलएम) और हाइब्रिड क्लाउंड सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों में ऑपरेट करती है।

iValue Infosolutions के ज्यादातर क्लाइंट्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (BFSI), गवर्नमेंट, आईटी-आईटीईएस और टेलीकॉम इंडस्ट्री के हैं। यह कंपनी जेनरिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जगह क्लाइंस की जरूरत के हिसाब से सॉल्यूशन ऑफर करती है। 31 मार्च, 2025 को कंपनी के पास इंडिया सहित कई देशों में 109 ओईएम का नेटवर्क था। इनमें Check Point, Tenable, Imperva, Insafe, Entrust, Forcepoint, Hitachi, Arista और Riverbed शामिल हैं।

कंपनी अपने एएलएम और क्लाउड ऑफरिंग्स का विस्तार कर रही है। इसके लिए इसने Splunk, Nutanix और Google Cloud से हाथ मिलाया है। यह अपने SI इकोसिस्टम को भी मजबूत बनाने पर जोर दे रही है। 31 मार्च, 2025 को 804 SI पार्टनर्स में से 287 बीते तीन सालों से कंपनी के साथ हैं। इससे कंपनी के स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप का पता चलता है। कंपनी अपनी SI कैपेबिलिटीज बढ़ाने के लिए वैल्यू एडिशन कर रही है। कंपनी 80.73 फीसदी रिटेंशन रेट हासिल करने में सफल रही है।

आईवैल्यू के लिए AI में ग्रोथ के बड़े मौके हैं। साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी पोजिशनिंग की वजह से कंपनी को AI से जुड़े मौकों का इस्तेमाल करने में आसानी होगी। BFSI, टेलीकॉम, गवर्नमेंट और हेल्थकेयर में ऑटोमेशन के लिए एआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। OEM और SI के अपने स्ट्रॉन्ग नेटवर्क के जरिए कंपनी मल्टी-ओईएम एआई-आधारित स्टैक्स डेलीवर कर सकती है। ये स्टैक्स एंटरप्राइज की जरूरत के मुताबिक होंगे।

आईवैल्यू की मौजूदगी सिंगापुर, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, कंबोडिया और केन्या में है। इसके अलावा यह अपने बांग्लादेश ऑपरेशन के जरिए भूटान और नेपाल में भी सर्विसेज ऑफर करती है। सिंगापुर कंपनी के इंटरनेशनल हेडक्वार्टर की भूमिका निभाता है। भले ही कई देशों में कंपनी की मौजूदगी है, लेकिन इसके बिजनेस का बड़ा हिस्सा भारत से आता है। अभी अमेरिका और यूरोप में कंपनी की मौजूदगी नहीं है, जिन्हें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मार्केट्स माना जाता है।

प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर कंपनी का पी/ई मल्टीपल FY27 की अनुमानित अर्निंग्स का 13 गुना है। इसे सही कहा जा सकता है। शॉर्ट टर्म इनवेस्टर्स के लिए इस आईपीओ में निवेश का मौका दिख रहा है। उन्हें इस इश्यू में लिस्टिंग गेंस भी हो सकती है। ज्यादा रिस्क लेने वाले इनवेस्टर्स इस आईपीओ में इनवेस्ट कर सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top