Last Updated on September 18, 2025 14:13, PM by Pawan
Capacite Infraprojects Share Price: मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी Capacit’e Infraprojects Limited के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी को 25 Downtown प्रोजेक्ट के तहत ₹1,518 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर टैक्स और सेस को छोड़कर है और इसमें मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में बनने वाले अल्ट्रा लग्जरी सुपर हाई-राइज रेजिडेंशियल टावर्स का निर्माण शामिल है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी आई. शेयर 4% की तेजी के साथ 332 रुपये के आसपास चला गया था, जोकि कल के ट्रेड में 319 रुपये पर बंद हुआ था.
कैपेसाइट इंफ्रा को क्या ऑर्डर मिला है?
यह रिपीट ऑर्डर कंपनी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इसके तहत चार सुपर हाई-राइज रेजिडेंशियल टावर्स का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में आधुनिक क्लब हाउस, पेंटहाउस और अन्य लग्जरी सुविधाएं शामिल होंगी. खास बात यह है कि इन टावर्स से विलिंगडन गोल्फ कोर्स और अरब सागर का शानदार नजारा मिलेगा.
कंपनी ने इस ऑर्डर पर क्या कहा?
इस कॉन्ट्रैक्ट पर टिप्पणी करते हुए Capacit’e Infraprojects के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल कट्याल ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारे क्लाइंट ने एक बार फिर हम पर भरोसा जताया है. Capacit’e हमेशा से बेस्ट-इन-क्लास सेफ्टी और क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पर काम करने के लिए जानी जाती है. हमारी इंजीनियरिंग टीम इस प्रोजेक्ट को एक आइकॉनिक डेवलपमेंट बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”
क्या करती है कैपेसाइट इंफ्रा?
Capacit’e Infraprojects ने बीते कुछ सालों में देश के रियल एस्टेट सेक्टर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. कंपनी देश के लगभग सभी बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ काम कर चुकी है. इसका फोकस क्वालिटी, टाइमली डिलीवरी और क्लाइंट रिलेशनशिप पर रहा है. कंपनी सिर्फ रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स ही नहीं, बल्कि कमर्शियल ऑफिस कॉम्प्लेक्स, IT पार्क्स, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर फैसिलिटीज, इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स और मल्टी लेवल कार पार्क्स जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम करती रही है. इस ऑर्डर के साथ Capacit’e ने मुंबई के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है.
कैपेसाइट इंफ्रा शेयर कैसा है?
अगर रिटर्न के लिहाज से कैपेसाइट इंफ्रा का शेयर देखें तो पिछले 1 महीने में इसमें 18% की अच्छी तेजी आई है. लेकिन इस साल शेयर अभी 26% निगेटिव रिटर्न में चल रहा है. 1 साल में 16% गिरा है, वहीं 5 सालों में इसका रिटर्न 148% है.
शेयर ने 18 दिसंबर, 2024 को 465 का हाई बनाया था. वहां से 14 अगस्त, 2025 को 275 का 52 वीक लो बना चुका है. शेयर BSE Smallcap इंडेक्स पर ट्रेड करता है और कंपनी का मार्केट कैप 2,792 करोड़ का है.
