Last Updated on September 17, 2025 14:05, PM by Pawan
आज शेयर बाजार में तीन आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इनमें अर्बन कंपनी, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र और देव एक्सीलरेटर शामिल थीं। इनमें से अर्बन कंपनी के शेयरहोल्डर्स को अपने रिटर्न पर एक ही दिन में 74 फीसदी का रिटर्न मिल गया। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयरहोल्डर्स भी 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न ले गए। लेकिन देव एक्सीलरेटर की तो फ्लैट लिस्टिंग हुई।
अर्बन कंपनी की क्या रही लिस्टिंग प्राइस
अर्बन कंपनी के शेयर NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर 57.52% बढ़कर Rs 162.25 पर लिस्ट हुए। BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर इसके शेयर 56.3% बढ़कर Rs 161 पर लिस्ट हुए। NSE पर कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों में ही शेयर की कीमत Rs 179 तक पहुंच गई। यह IPO की कीमत से 74% ज्यादा थी। सुबह 10:07 बजे तक कंपनी का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) Rs 24,770.74 करोड़ था।
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र की क्या रही लिस्टिंग प्राइस
ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का शेयर एनएसई में 14.2 फीसदी प्रीमियम पर 188.50 रुपय पर लिस्ट हुए। बीएसई में इसके शेयर 13.8 फीसदी प्रीमियम के साथ 187.70 रुपये पर लिस्ट हुए।
देव एक्सीलरेटर की फ्लैट लिस्टिंग
आज एक अन्य कंपनी देव एक्सीलरेटर Dev Accelerator की भी लिस्टिंग हुई। फ्लैक्स स्पेस ऑपरेटर flex space operator देव एक्सीलरेटर का शेयर आईपीओ के जरिए 61 रुपये में मिला था। बीएसई में इसकी लिस्टिंग 61 रुपये पर ही हुई। एनएसई में भी यह इतने पर ही लिस्ट हुई
