Markets

सरकारी कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ₹1983 करोड़ तक पहुंची ऑर्डर बुक; शेयरों पर रहेगी नजर

सरकारी कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ₹1983 करोड़ तक पहुंची ऑर्डर बुक; शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on September 15, 2025 20:29, PM by Pawan

Stock in Focus: मेटल और मेटल अलॉय (Metal Alloys) बनाने वाली सरकारी कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) को ₹136 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। अब कंपनी की ओपन ऑर्डर बुक अब लगभग ₹1,983 करोड़ तक पहुंच गई है। इस साल की शुरुआत में CNBC-TV18 से बातचीत में कंपनी के चेयरमैन और एमडी एन गौरी शंकर राव ने कहा था कि FY26 में कंपनी को ज्यादा प्रोडक्शन ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो टर्नओवर बढ़ाने में मदद करेंगे। खासकर नेवल और एयरोस्पेस सेक्टर से।

MIDHANI के शेयरों का हाल

MIDHANI के शेयर सोमवार को 1.74% की तेजी के साथ 407.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी सत्र में स्टॉक 7.80% ऊपर गया है। इसने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 55.26% का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 18.87% बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक का हाई 469.00 रुपये और लो-लेवल 226.93 रुपये है। MIDHANI का मार्केट कैप 7.63 हजार करोड़ रुपये है।

जून तिमाही के नतीजे

MIDHANI ने जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी का टैक्स बाद मुनाफा (PAT) 145% बढ़कर ₹12.96 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹5.3 करोड़ था। रेवेन्यू भी 4% बढ़कर ₹170.5 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹163.5 करोड़ था। कंपनी का EBITDA 46% उछलकर ₹34.18 करोड़ पहुंच गया, जो पहले ₹23.35 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 14.28% से बढ़कर 20.05% हो गया।

फाइनेंस कॉस्ट (Finance Cost) 10% घटकर ₹6.17 करोड़ रही। वहीं, अन्य आय (Other Income) मामूली गिरावट के साथ ₹7.11 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹7.77 करोड़ थी।

MIDHANI का बिजनेस क्या है?

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) एक सरकारी कंपनी है जो स्पेशल मेटल्स और अलॉयज बनाती है। यह कंपनी मुख्य रूप से डिफेंस, एयरोस्पेस और न्यूक्लियर सेक्टर के लिए हाई-टेक मटीरियल्स तैयार करती है। जैसे कि सुपरअलॉय, टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील। इन धातुओं का इस्तेमाल मिसाइल, फाइटर जेट, पनडुब्बी, स्पेसक्राफ्ट और न्यूक्लियर रिएक्टर जैसी हाई-टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट में होता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top