Uncategorized

GST 2.0: 30 दिन में 6000000000000 रुपये का फायदा, जीएसटी बदलाव के ऐलान से कैसे बदल गई मार्केट की चाल

GST 2.0: 30 दिन में 6000000000000 रुपये का फायदा, जीएसटी बदलाव के ऐलान से कैसे बदल गई मार्केट की चाल

Last Updated on September 15, 2025 14:30, PM by Pawan

नई दिल्ली: जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान के बाद से मार्केट की चाल बदल गई है। निवेशक भारत में खपत बढ़ने की उम्मीद से उत्साहित हैं। वे अपने निवेश को फिर से व्यवस्थित कर रहे हैं। ऑटो और खपत से जुड़े शेयरों में भारी उछाल आया है। 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बदलाव की घोषणा की थी। इसके बाद से बाजार में 6 लाख करोड़ रुपये की तेजी आई है।

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार निफ्टी ऑटो इंडेक्स में पिछले एक महीने में 11% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसके 16 शेयरों का मार्केट कैप 5.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इसके शेयरों में 19% की तेजी आई है। भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर 18% चढ़े हैं।

22 सितंबर से लागू होंगे नियम

जीएसटी के नए नियम 22 सितंबर से लागू होंगे। छोटे कारों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। पहले यह 28-31% था। बड़ी एसयूवी पर अब 40% टैक्स लगेगा। पहले यह 43 से 50% था। इसी तरह, 350 cc से कम के दोपहिया वाहनों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। पहले यह 28% था।Elara Securities के विश्लेषकों का कहना है कि GST 2.0 से सरकार को लगभग 48,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। लेकिन इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। सरकार को टैक्स से कम पैसे मिलेंगे, लेकिन लोगों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे होंगे। सरकार को भले ही नुकसान हो रहा हो, लेकिन इससे भारत में खपत बढ़ेगी। यह एक विकास का जरिया बन सकता है।

इन स्टॉक्स में भी आई तेजी

उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के क्षेत्र में भी तेजी आई है। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 5.6% बढ़ा है। इससे मार्केट वैल्यू में 78,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया के शेयरों में 20% की शानदार तेजी आई है। 2,500 रुपये से कम कीमत के फुटवियर पर जीएसटी 5% तक कम हो जाएगा।

बिक्री बढ़ने की उम्मीद

जानकारों के मुताबिक दूसरी छमाही में सुधार की व्यापक उम्मीद है। लोगों का ध्यान अर्थव्यवस्था के उन हिस्सों पर है, जिन पर जीएसटी का असर ज्यादा पड़ेगा। यानी कंपनियां उम्मीद कर रही हैं कि आने वाले महीनों में उनकी बिक्री बढ़ेगी। खासकर उन उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी जो सस्ते हैं। इसका असर तुरंत दिख रहा है। कंपनियों को बिक्री में 8 से 10% की बढ़ोतरी की उम्मीद है। अर्थव्यवस्था के निचले स्तर पर इसका ज्यादा असर होगा। कम आय वाले लोगों पर इसका असर ज्यादा होगा।

इन कंपनियों को भी फायदा

TVS Motor, Hero MotoCorp, Samvardhana Motherson, Exide Industries और Ashok Leyland के शेयरों में पिछले एक महीने में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। निवेशकों को उम्मीद है कि खपत में सुधार जारी रहेगा। वहीं उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में बाटा के अलावा PG Electroplast, Amber Enterprises, Century Plyboards, Dixon Technologies और Voltas के शेयरों में भी तेजी आई है। इन सभी कंपनियों को जीएसटी में कटौती से फायदा होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top