Uncategorized

हालिया लिस्टेड Solar कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर! शेयर में तूफानी तेजी, रखें नजर

हालिया लिस्टेड Solar कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर! शेयर में तूफानी तेजी, रखें नजर

Last Updated on September 15, 2025 11:45, AM by Pawan

 

Vikram Solar Share Price: भारत की अग्रणी सोलर एनर्जी कंपनी विक्रम सोलर ने बड़ी जानकारी दी है. बाजार खुलने से पहले रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि कंपनी को AB Energia को 200 मेगा वॉट (MW) हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. इस डील की कुल वैल्यू 273 करोड़ रुपये है. इन मॉड्यूल्स को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में डिप्लॉय किया जाएगा, जहां राज्य सरकारें पहले से ही क्लीन एनर्जी एडॉप्शन को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं.

हाई-एफिशिएंसी मॉड्यूल्स की सप्लाई

इस ऑर्डर के तहत विक्रम सोलर अपने M10R N-Type TOPCon मॉड्यूल्स सप्लाई करेगी. ये मॉड्यूल्स उच्च प्रदर्शन, विश्वसनीयता और ज्यादा ऊर्जा उत्पादन के लिए डिजाइन किए गए हैं. डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी और 2026 तक जारी रहेगी.

यह डील AB Energia और Vikram Solar के बीच बढ़ते भरोसे और साझेदारी को दर्शाती है. AB Energia एक प्रमुख EPC (Engineering, Procurement, and Construction) कंपनी है, जो औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रोजेक्ट्स में सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है.

इसके पहले, 8 सितंबर को कंपनी को L&T कंस्ट्रक्शन से 336 मेगावॉट हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला था.

कंपनी के चेयरमैन का बयान

    • विक्रम सोलर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ग्यानेश चौधरी ने कहा, हम अपने उन साझेदारों के साथ काम जारी रखने को उत्साहित हैं, जो भारत की रिन्युएबल एनर्जी ट्रांजिशन में हमारी दृष्टि को साझा करते हैं. यह ऑर्डर न केवल AB Energia के भरोसे को दर्शाता है बल्कि Vikram Solar की स्थिति को भी एक भरोसेमंद और भविष्य-तैयार सोलर सॉल्यूशंस प्रदाता के रूप में मजबूत करता है.

 

    • वहीं  AB Energia Solutions के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद्धार्थ भाटिया ने कहा, Vikram Solar के साथ हमारी साझेदारी तकनीकी उत्कृष्टता और ग्राहकों को अधिकतम वैल्यू देने की हमारी साझा सोच को दर्शाती है. इन हाई-एफिशिएंसी मॉड्यूल्स से हम भारत की क्लीन एनर्जी महत्वाकांक्षाओं को नई गति देंगे और टिकाऊ ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए नए मानक स्थापित करेंगे.

Vikram Solar Q1FY26 Results

    • Q1FY26 के नतीजों में विक्रम सोलर ने जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 485 फीसदी बढ़कर ₹133.4  करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹22.8  करोड़ था.

 

    • पहली तिमाही में कंपनी ने ₹1,133.6 करोड़ की आमदनी दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹630.9 करोड़ थी. सालाना आधार पर रेवेन्यू में 79.7% की बढ़ोतरी हुई.

 

    • EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट शानदार रहा. इस तिमाही में EBITDA ₹242.2 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹111.5 करोड़ था.

 

कमजोर लिस्टिंग

विक्रम सोलर के शेयर बाजार में 26 अगस्‍त 2025 को लिस्‍ट हुए थे. इसकी लिस्टिंग फीकी हुई थी. ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड ₹332 के मुकाबले महज 2% प्रीमियम के साथ ₹338 से 340 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे.

 

कंपनी का बिजनेस

कंपनी भारत की सबसे बड़ी PV मॉड्यूल निर्माता कंपनियों में से एक है. इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है. Vikram Solar की कुल उत्पादन क्षमता 4.5 GW है. कंपनी 39 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है.  इसके भारतभर में 83 अधिकृत वितरक, 250 डीलर्स और 76 सिस्टम इंटीग्रेटर्स हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

सवाल: Vikram Solar को हाल ही में कौन-सा बड़ा ऑर्डर मिला है?

कंपनी को AB Energia से 200 मेगावॉट हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है.

सवाल: यह ऑर्डर कितने का है?

इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹273 करोड़ है.

सवाल: ये सोलर मॉड्यूल्स कहां डिप्लॉय किए जाएंगे?

ये मॉड्यूल्स महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में लगाए जाएंगे.

सवाल: Vikram Solar कौन-से मॉड्यूल सप्लाई करेगी?

कंपनी अपने M10R N-Type TOPCon हाई-एफिशिएंसी मॉड्यूल्स सप्लाई करेगी.

सवाल:  डिलीवरी कब से शुरू होगी और कितने समय तक चलेगी?

डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी और 2026 तक जारी रहेगी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top