Last Updated on September 14, 2025 16:04, PM by Pawan
IPO की तैयारी कर रही Oyo की पैरेंट कंपनी Prism अब अपने प्रीमियम होटल ब्रांड Sunday को देशभर में बड़े स्तर पर विस्तार देने जा रही है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष (FY26) में 40 नए अपस्केल प्रॉपर्टीज़ जोड़ने की योजना बनाई है. इन होटलों में 4-स्टार और 5-स्टार दोनों कैटेगरीज की सुविधाएं होंगी.
बड़े शहरों और पर्यटन स्थलों पर फोकस
Sunday Hotels की विस्तार रणनीति का मकसद केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है. कंपनी नॉन-मेट्रो शहरों और पर्यटन स्थलों को भी टारगेट कर रही है. खासकर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी और धार्मिक स्थलों के आसपास नए होटल खोलने की योजना बनाई गई है ताकि घरेलू और विदेशी पर्यटकों दोनों को आकर्षित किया जा सके.
गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से मिलेगा बूस्ट
FY26 में Sunday Hotels के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा योगदान गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाला है. कंपनी के अनुसार, इन तीन राज्यों से ही कुल नए होटलों का 40% हिस्सा मिलेगा. इन राज्यों में तेजी से बढ़ते टूरिज्म और बिजनेस ट्रैवल की वजह से कंपनी को यहां बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं.
मेट्रो शहरों में भी मजबूत उपस्थिति
Sunday Hotels सिर्फ टियर-2 और टियर-3 शहरों तक सीमित नहीं रहना चाहती. ब्रांड फिलहाल देश के बड़े शहरों के प्रमुख होटल मालिकों से बातचीत कर रहा है. इनमें मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और रायपुर शामिल हैं. इन शहरों में होटल खोलने से कंपनी अपनी प्रीमियम सर्विस को देशभर में और मजबूत कर पाएगी.
ग्लोबल एक्सपर्टीज और लोकल टच का मेल
Sunday Hotels एंड रिसॉर्ट्स के बिजनेस हेड आदित्य शर्मा के अनुसार, “Sunday ब्रांड ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी एक्सपर्टीज को लोकल ऑपरेशंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मिलाता है. यह मॉडल लचीला और मुनाफे वाला है, जिससे अनुभवी होटल मालिक और नए उद्यमी दोनों लाभ उठा सकते हैं.”
उद्यमियों और होटल मालिकों के लिए अवसर
OYO का यह ब्रांड न केवल यात्रियों के लिए बल्कि होटल मालिकों और नए उद्यमियों के लिए भी एक बेहतर अवसर लेकर आया है. Sunday Hotels का मॉडल होटल मालिकों को कम लागत में आधुनिक सुविधाएं और बेहतर टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराता है. इससे उनकी आय बढ़ने और ब्रांड वैल्यू मजबूत होने की संभावना रहती है.
IPO से पहले बड़ा कदम
Oyo की पैरेंट कंपनी Prism जल्द ही IPO लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में Sunday Hotels का आक्रामक विस्तार निवेशकों को भी सकारात्मक संदेश देता है. कंपनी यह दिखाना चाहती है कि उसके पास न केवल बजट होटल सेगमेंट बल्कि प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ है.
पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
भारत में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है और सरकार भी इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा खर्च कर रही है. धार्मिक स्थलों, स्मार्ट सिटी और वाइल्डलाइफ टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में तेजी से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. Sunday Hotels का विस्तार इस बढ़ते ट्रेंड का सीधा फायदा उठाएगा और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा करेगा.
कुल मिलाकर, Sunday Hotels की यह योजना Oyo के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है. मेट्रो और नॉन-मेट्रो दोनों बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ कंपनी प्रीमियम होटल सेगमेंट में भी बड़ी छलांग लगाने जा रही है. आने वाले समय में यह ब्रांड भारत के हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन सकता है.
खबर से जुड़े FAQs
1. Sunday Hotels कितने नए होटल जोड़ने जा रहा है?
FY26 में Sunday Hotels 40 नए अपस्केल होटल खोलेगा.
2. किन राज्यों में सबसे ज्यादा विस्तार होगा?
गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा नए होटल खुलेंगे.
3. Sunday Hotels किन श्रेणियों के होटल खोलेगा?
कंपनी 4-स्टार और 5-स्टार श्रेणी के प्रॉपर्टीज़ लॉन्च करेगी.
4. मेट्रो शहरों में किन लोकेशंस पर होटल खुलेंगे?
मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और रायपुर शामिल हैं.
5. यह कदम Oyo के IPO से कैसे जुड़ा है?
IPO से पहले यह विस्तार कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट में मजबूती दिखाने की रणनीति है.
