Jobs

SBI Specialist Officer Recruitment: 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एक लाख तक मिलेगी सैलरी

SBI Specialist Officer Recruitment: 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एक लाख तक मिलेगी सैलरी

Last Updated on September 13, 2025 22:08, PM by Pawan

SBI Specialist Officer Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एमबीए या तकनीकी योग्यता प्राप्त युवाओं के लिए भर्ती शुरू करने की घोषणा की है। ये उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है, जो फाइनेंस या डिजिटल टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं। इसके तहत 122 स्पेशलिस्ट अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 2 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) : 63 पद

मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) : 34 पद

डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) : 25 पद

पदों के हिसाब से योग्यता अलग-अलग है। लेकिन किसी भी वर्ग में स्नातक होना जरूरी है। इसमें भी एमबीए (फाइनेंस), पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम, एएमएस (फाइनेंस), सीए, सीएफए या आईसीडब्लूए को प्राथमिकता दी जाएगी। बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस) या मास्टर्स (आईटी/डिजिटल टेक्नोलॉजी) योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आयु सीमा इस प्रकार तय की गई है, प्रबंधक पद के लिए 28 से 35 वर्ष, उप-प्रबंधक पद के लिए 25 से 32 वर्ष, और प्रबंधक (क्रेडिट विश्लेषक) पद के लिए 25 से 35 वर्ष।

दो चरणों की होगी चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा : ऑनलाइन परीक्षा में वित्त, डिजिटल बैंकिंग और सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। इसका पूरा पाठ्यक्रम और परीक्षा का पैटर्न sbi.co.in पर उपलब्ध है।

पर्सनल इंटरव्यू : लिखित परीक्षा के बाद आपका आत्मविश्वास, पेशेवर जानकारी और कम्युनिकेशन स्किल्स की परीक्षा के लिए पर्सनल इंटरव्यू होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसके लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ऑनलाइन यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन अदा करना होगा। ये जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस के लिए 750 रुपये, जबकि एसी/एसटी/पीडब्लूबीडी को कोई शुल्क नहीं देना है।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर का ये होगा पैकेज

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्त मैनेजर को 85,920 से 1,05,280 रुपये और डिप्टी मैनेजर को 64,820 से 93,960 रुपये प्रति महीना वेतन मिलेगा। इसके अलावा एचआरए, डीए मेडिकल और एलटीसी जैसे ढेर सारे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। साथ ही, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव, मेडिकल सुविधा, प्रोविडेंट फंड का लाभ मिलेगा। लंबे समय में प्रमोशन के साथ करियर ग्रोथ के मौके भी मिलेंगे।

इस तरह करें आवेदन 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top