Uncategorized

कम हो गई हॉर्लिक्स, किसान जैम, डव शैंपू और लाइफबॉय साबुन की कीमत, कंपनी ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत

कम हो गई हॉर्लिक्स, किसान जैम, डव शैंपू और लाइफबॉय साबुन की कीमत, कंपनी ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत

Last Updated on September 13, 2025 16:03, PM by Pawan

 

दैनिक जरूरतों की चीजों की कीमतें घटने की खबर किसी भी उपभोक्ता के लिए राहत की सांस जैसी होती है. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने ऐसा ही बड़ा तोहफा दिया है. डव शैम्पू से लेकर हॉर्लिक्स, किसान जैम और लाइफबॉय साबुन तक, घर-घर में इस्तेमाल होने वाले इन उत्पादों के दाम घटा दिए गए हैं.

नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और जल्द ही नया स्टॉक दुकानों पर मिलने लगेगा. सरकार की सख्ती और प्रतिस्पर्धी बाजार माहौल के बीच HUL का यह कदम ग्राहकों की जेब पर बोझ हल्का करने के साथ-साथ एफएमसीजी सेक्टर में नई हलचल पैदा करने वाला है.

HUL ने घटाए प्रमुख प्रोडक्ट्स के दाम

देश की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने अपने कई प्रमुख उत्पादों की कीमतों में कटौती की है. इनमें डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम और लाइफबॉय साबुन जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं. यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हो गई हैं.

कितनी हुई कीमतों में कमी

कंपनी द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापन के मुताबिक, डव शैम्पू (340 ml) की कीमत 490 रुपये से घटाकर 435 रुपये कर दी गई है. इसी तरह, 200 ग्राम हॉर्लिक्स की कीमत 130 रुपये से घटाकर 110 रुपये और 200 ग्राम किसान जैम अब 80 रुपये में मिलेगा, जो पहले 90 रुपये का था. वहीं, 75 ग्राम के चार लाइफबॉय साबुन का पैक अब 60 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 68 रुपये थी.

नया स्टॉक बाजार में पहुंच रहा है

HUL ने कहा है कि नया स्टॉक संशोधित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) या बढ़ी हुई ग्रामेज के साथ बाजार में भेजा जा रहा है. इसका मतलब है कि ग्राहकों को आने वाले दिनों में दुकानों पर कम दाम वाले ये प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध होंगे.

सरकार के आदेश के बाद उठाया गया कदम

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब सरकार ने सभी एफएमसीजी कंपनियों को मूल्य संशोधन को लेकर अखबारों में विज्ञापन जारी करने का आदेश दिया है. सरकार ने निर्माताओं को यह भी अनुमति दी है कि वे जीएसटी दरों में बदलाव के बाद पुराने स्टॉक पर एमआरपी संशोधित कर सकें. यह सुविधा 31 दिसंबर तक मान्य है या तब तक जब तक मौजूदा स्टॉक पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता.

ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन मूल्य कटौतियों से आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. खासतौर पर मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास परिवारों पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम घटने से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा और मांग भी बढ़ सकती है.

FMCG सेक्टर में कंपटीशन बढ़ेगा

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि HUL का यह कदम अन्य एफएमसीजी कंपनियों पर भी दबाव बनाएगा. संभव है कि आने वाले समय में कोलगेट, प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) और आईटीसी जैसी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में संशोधन करें. इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेज हो सकती है, जो अंततः ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी.

FAQs

Q1. HUL ने किन उत्पादों की कीमतें घटाई हैं?

HUL ने डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम और लाइफबॉय साबुन जैसे प्रमुख उत्पादों की कीमतों में कटौती की है.

Q2. नई कीमतें कब से लागू हुई हैं?

नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो गई हैं.

Q3. डव शैम्पू की नई कीमत कितनी है?

340 ml डव शैम्पू की नई कीमत 435 रुपये है, जो पहले 490 रुपये थी.

Q4. हॉर्लिक्स और किसान जैम की कीमत कितनी घटी है?

200 ग्राम हॉर्लिक्स 130 रुपये से घटकर 110 रुपये और 200 ग्राम किसान जैम 90 रुपये से घटकर 80 रुपये में उपलब्ध होगा.

Q5. सरकार ने इस फैसले में क्या भूमिका निभाई है?

सरकार ने कंपनियों को अनुमति दी है कि वे पुराने स्टॉक पर भी एमआरपी संशोधित कर सकें और इसके लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करना अनिवार्य किया गया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top