Last Updated on September 12, 2025 9:31, AM by Pawan
Maruti Victoris : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई मिड-साइज एसयूवी विक्टोरिस की कीमत का खुलासा 15 सितंबर को करेगी। इसका अनावरण 3 सितंबर को किया गया था और उसी दिन 11,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। 65वें सियाम (SIAM) वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में मारुति के मार्केटिंग एवं सेल्स विभागग के सीनियर एक्जीक्यूटिव पार्थो बनर्जी ने कहा कि विक्टोरिस की कीमत की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी।
GST दरों में कटौती का मिलेगा फायदा
कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह GST दरों में कटौती का फायदा कार खरीदारों को देगी,लेकिन उम्मीद है कि विक्टोरिस की कीमतों के खुलासे के बाद ही नई कीमतें सामने आएंगी।
दो नई खूबियों के साथ आ रही विक्टोरिस
विक्टोरिस में दो नई खूबियां दी गई हैं। पहली यह कि ये डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस पहली मारुति कार है। दूसरी यह कि इसमें अंडरबॉडी CNG टैंक भी दिया गया है, जो मारुति द्वारा भारत में 2010 में CNG तकनीक लॉन्च करने के लगभग 15 साल बाद आया है।
मारुति के एरिना शोरूम से होगी बिक्री
नेक्सा सीरीज के जरिए बेची जाने वाली फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी के विपरीत, विक्टोरिस की रिटेल बिक्री मारुति के एरिना शोरूम से होगी, जहां ब्रेज़ा भी बेची जाती है। बता दें कि दुनिया भर में 4,000 से ज़्यादा एरिना शोरूम हैं।
इन कंपनियों से है मुकाबला
गौरतलब है कि मिड-साइज़ एसयूवी बाज़ार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर का दबदबा है। इस सेगमेंट की अन्य कंपनियों में टाटा कर्व, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन टाइगुन और एमजी एस्टर शामिल हैं। इनमें से ज़्यादातर मॉडल ढेरों फीचर्स से लैस हैं। कई मॉडलों में पहले से ही लेवल-2 एडीएएस (ADAS) की सुविधा है।
फीचर लोडेड है मारुति विक्टोरिस
प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए, मारुति ने विक्टोरिस में कई सारे फ़ीचर्स भी जोड़े हैं। नई एसयूवी में जेस्चर कंट्रोल वाला पावर्ड टेलगेट, एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट, आगे की ओर वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, PM 2.5 एयर प्यूरीफायर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल हैं। इसमें सुजुकी कनेक्ट भी दिया गया है, जो 60 से ज़्यादा कनेक्टेड कार फ़ीचर्स प्रदान करता है।
विक्टोरिस भारत एनसीएपी के तहत 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली मारुति की दूसरी कार
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो डिज़ायर के बाद, विक्टोरिस भारत एनसीएपी के तहत 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली मारुति की दूसरी कार बन गई है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 31.66 अंक और चाइलड सेफ्टी में 49 में से 43 अंक मिले हैं। सेफ्टी उपकरणों में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं। इसके अलावा, इसके हायर वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और लेवल-2 ADAS भी मिलता है।
ग्रैंड विटारा वाले पावरट्रेन ऑप्शन पर बेस्ड
विक्टोरिस भी ग्रैंड विटारा वाले पावरट्रेन ऑप्शन पर बेस्ड है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 103PS और 139Nm उत्पन्न करता है, और 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है। CNG वेरिएंट 88PS और 121Nm उत्पन्न करता है और 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है। एक 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्प भी उपलब्ध है जो कुल मिलाकर 116PS और 141Nm उत्पन्न करता है, और एक e-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस SUV में ALLGRIP सेलेक्ट ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी है।
100 से अधिक देशों में निर्यात की तैयारी
मारुति ने बताया है कि घरेलू बाजार के अलावा, विक्टोरिस को दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में निर्यात भी किया जाएगा।
