Uncategorized

Infosys ने दी ₹18000 करोड़ के BuyBack को मंजूरी, ₹1800 प्रति शेयर पर वापस खरीदेगी कंपनी, फोकस में रहेगा स्टॉक

Infosys ने दी ₹18000 करोड़ के BuyBack को मंजूरी, ₹1800 प्रति शेयर पर वापस खरीदेगी कंपनी, फोकस में रहेगा स्टॉक

 

Infosys Shares Buy Back: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार 11 सितंबर 2025 को अपनी मीटिंग में 18 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस बायबैक के तहत, कंपनी अपने निवेशकों से 1800 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर शेयर की फिर से खरीद करेगी. यह बायबैक टैंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा. गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में इन्फोसिस का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. बायबैक की खबर से कंपनी के शेयर में

बाद में होगी रिकॉर्ड डेट की घोषणा

इन्फोसिस की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक टेंडर ऑफर रूट में कंपनी के सभी इक्विटी शेयरहोल्डर्स एक तय रिकॉर्ड डेट के अनुसार प्रपोशनेट पर हिस्सा ले सकेंगे. रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी.

10 करोड़ इक्विटी शेयर करेगी बायबैक

    • इन्फोसिस इस बायबैक के तहत 5 रुपए के फेस वैल्यू वाले 10 करोड़ इक्विटी शेयर को वापस खरीदेगी. यह संख्या कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 2.41 फीसदी है.

 

पेड-अप कैपिटल का 25 फीसदी हिस्सा

    • कंपनी का कहा कि 18000 करोड़ रुपए बायबैक का साइज कंपनी की पेड-अप कैपिटल और फ्री रिजर्व के 25 फीसदी से अधिक नहीं है, जो 30 जून 2025 के ऑडिटेड फाइनेंशियल डिटेल्स पर आधारित है.

 

    • राशि में ब्रोकरेज, टैक्स, स्टांप ड्यूटी और दूसरे लेनदेन लागत शामिल नहीं है.

 

Infosys बायबैक- एक नजर में

विवरण जानकारी
कुल बायबैक राशि ₹18,000 करोड़
बायबैक मूल्य प्रति शेयर ₹1,800
खरीदे जाने वाले शेयरों की संख्या  

10 करोड़ इक्विटी शेयर (2.41%)

 

बायबैक का तरीका टेंडर ऑफर रूट

सभी इक्विटी शेयर होल्डर्स ले सकेंगे हिस्सा

बायबैक में रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के सभी इक्विटी शेयर होल्डर्स हिस्सा ले सकेंगे. इसमें वह निवेशक भी शामिल हैं जो अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर्स (ADS) रखते हैं, बशर्ते वे रिकॉर्ड डेट तक अपने ADS को इक्विटी शेयर में बदलवा लें.

शेयरहोल्डर्स करेंगे वोटिंग

    • इस प्रस्ताव को फिलहाल शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है, जिसके लिए एक खास प्रस्ताव के जरिए पोस्टल बैलेट (रिमोट ई-वोटिंग) से वोटिंग कराई जाएगी.

 

    • अमेरिकी कानूनों और भारतीय कानूनों अलग-अलग होने के कारण कंपनी को अमेरिकी सिक्युरिटीज और एक्सचेंज कमिशन (SEC) से भी कुछ छूट मिल सकती है.

 

कंपनी की हिस्सेदारी (प्री-बायबैक)

शेयरधारक श्रेणी हिस्सेदारी (%)
प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप 13.05%
भारतीय संस्थान/बैंक/म्यूचुअल फंड 37.81%
विदेशी निवेशक (FII/FPI/ADR आदि) 37.74%
भारतीय पब्लिक, कॉर्पोरेट और अन्य 11.40%

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

इन्फोसिस का शेयर BSE पर 1.51% या 23.15 अंक टूटकर 1509.50 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE पर 1.33% या 20.40 अंकों की गिरावट के साथ 1,512.20 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,006.45 रुपए और 52 वीक लो 1,307 रुपए है. इन्फोसिस का शेयर इस साल अब तक 19.67% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 4.94% और सालभर में 20.83% तक कमजोर कहो चुका है. इन्फोसिस का मार्केट कैप 6.26 लाख करोड़ रुपए है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

सवाल: इंफोसिस बायबैक का कुल आकार कितना है?

जवाब: इंफोसिस बायबैक का कुल आकार ₹18,000 करोड़ है.

सवाल: कंपनी प्रति शेयर कितना मूल्य दे रही है?

जवाब: कंपनी ₹1,800 प्रति इक्विटी शेयर का भुगतान करेगी.

सवाल: यह बायबैक कैसे किया जाएगा?

जवाब: यह बायबैक “टेंडर ऑफर” रूट के माध्यम से आनुपातिक आधार पर किया जाएगा.

सवाल: क्या अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर्स (ADS) धारक इसमें भाग ले सकते हैं?

जवाब: हां, यदि वे रिकॉर्ड डेट तक अपने ADS को इक्विटी शेयरों में बदलवा लेते हैं तो वे भाग ले सकते हैं.

सवाल: क्या यह बायबैक फाइनल हो गया है?

जवाब: नहीं, इस प्रस्ताव को अभी शेयरधारकों से एक विशेष प्रस्ताव के माध्यम से मंजूरी मिलनी बाकी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top