IPO

Tata Capital का IPO अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च, खबर से 3% उछले टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर

Tata Capital का IPO अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च, खबर से 3% उछले टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर

Last Updated on September 11, 2025 22:56, PM by Pawan

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल इसी साल अक्टूबर में शेयर बाजार में एंट्री कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कैपिटल अक्टूबर में अपना मेगा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च कर सकती है। इस आईपीओ का साइज करीब 2 अरब डॉलर (करीब ₹17,688 करोड़) हो सकता है। इस खबर के बाद आज 11 सितंबर को टाटा ग्रुप की ही एक दूसरी कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयरों में 3% तक की उछाल देखने को मिली।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टाटा कैपिटल ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से आईपीओ की समयसीमा बढ़ाने के लिए थोड़ी मोहलत मांगी है। दरअसल, आरबीआई ने ‘अपर लेयर’ लिस्ट में आने वाली सभी NBFC कंपनियों को सितंबर 2025 तक लिस्टिंग पूरी करने का निर्देश दिया है। इस लिस्ट में टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल है, जिसका जनवरी 2024 में टाटा कैपिटल में विलय हुआ था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने आईपीओ में संस्थागत निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इस हफ्ते रोडशो पूरे कर सकती है। इसके बाद जल्द ही कंपनी की ओर से दूसरा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया जा सकता है।

हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।

इससे पहले अप्रैल 2024 में खबर आई थी कि टाटा ग्रुप ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए SEBI के पास ₹15,000 करोड़ से अधिक के आईपीओ के लिए आवेदन किया है। टाटा कैपिटल के बोर्ड ने फरवरी में इस IPO की योजना को मंजूरी दी थी। आईपीओ में 23 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और इसके साथ ही टाटा संस और मौजूदा निवेशक IFC कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे।

मार्च 2024 तक टाटा संस के पास टाटा कैपिटल की 92.83% हिस्सेदारी थी। जबकि बाकी शेयरहोल्डिंग टाटा ग्रुप की ही दूसरी कंपनियों और IFC के पास थी।

टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेन के शेयर इंट्राडे में 3% उछलकर 6,990 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर कुछ फिसलकर 1.4% की बढ़त के साथ ₹6,857 पर बंद हुआ। फिलहाल इस स्टॉक का P/E रेशियो 159.27 के आसपास है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top