बीते दिन Royal Enfield के CEO बी. गोविंदराजन ने कहा था कि भारत सरकार के नए जीएसटी सुधार न केवल 350cc से कम की मोटरसाइकिलों को अधिक सुलभ बनाएगा, बल्कि पहली बार खरीदारों को भी उत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, रॉयल एनफील्ड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम मूल्य संशोधन का पूरा जीएसटी लाभ सीधे अपने उपभोक्ताओं को दे रहे हैं।