Markets

Adani Power shares: अदाणी पावर के शेयर 5% उछले, कंपनी भूटान में लगाएगी ₹6,000 करोड़ का प्रोजेक्ट

Adani Power shares: अदाणी पावर के शेयर 5% उछले, कंपनी भूटान में लगाएगी ₹6,000 करोड़ का प्रोजेक्ट

Last Updated on September 8, 2025 16:27, PM by Khushi Verma

Adani Power shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 8 सितंबर को 5 फीसदी तक की दमदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने भूटान में 6,000 करोड़ रुपये की लागत से 570 मेगावाट की एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजक्ट लगाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

अदाणी पावर ने शनिवार 6 सितंबर को एक बयान में बताया था कि उसने भूटान की सरकारी पावर यूटिलिटी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन (Druk Green Power Corp) के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत भूटान में 570 मेगावॉट क्षमता वाला वांगचू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट BOOT (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस संबंध में पावर परचेज एग्रीमेंट और कंसेंशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। परियोजना से जुड़े पावर परचेज एग्रीमेंट और एक कंसेशन समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्शेरिंग टोबगे और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी मौजूद थे।

वांगचू हाइड्रो प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है। निर्माण कार्य 2026 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद है और ग्राउंडब्रेकिंग के पांच साल के भीतर इसके पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भूटान को सर्दियों के सीजन के दौरान बिजली की पीक मांग को पूरा करने में मदद करेगी और गर्मियों में अतिरिक्त बिजली भारत को निर्यात की जाएगी।

अदाणी पावर भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। वहीं, DGPC भूटान की इकलौती पावर जनरेशन यूटिलिटी है, जिसकी मौजूदा उत्पादन क्षमता 2,500 मेगावॉट से अधिक है। कंपनी का लक्ष्य 2040 तक 25,000 मेगावॉट उत्पादन क्षमता हासिल करना है।

कारोबार के अंत में, अदाणी पावर के शेयर एनएसई पर 4.31 फीसदी की तेजी के साथ 635.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 10.24 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल अब तक इसके शेयरों का भाव करीब 20.75 फीसदी तक बढ़ चुका है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top