Uncategorized

बाजार खुलते ही इस पावर स्टॉक को खरीदने की लगी होड़! शेयर 7.5% से ज्यादा भागा, रखें नजर | Zee Business

बाजार खुलते ही इस पावर स्टॉक को खरीदने की लगी होड़! शेयर 7.5% से ज्यादा भागा, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on September 8, 2025 10:49, AM by Khushi Verma

Vikram Solar Share Price: सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी विक्रम सोलर (Vikram Solar) के शेयर में सोमवार को 7.7% की शानदार तेजी दर्ज की गई. बीएसई पर शेयर 347.85 रुपए पर पहुंच गया. पावर स्टॉक में यह तेजी कंपनी को ऑर्डर मिलने की वजह से आई है. बाजार खुलने से पहले शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे L&T कंस्ट्रक्शन से 336 मेगावॉट हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.

ऑर्डर डीटेल

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ये मॉड्यूल्स गुजरात के खवड़ा में लगाए जाएंगे, जहां विक्रम सोलर पहले ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है.

अत्याधुनिक Hypersol G12R मॉड्यूल्स का इस्तेमाल

इस प्रोजेक्ट के तहत विक्रम सोलर अपने नवीनतम Hypersol G12R मॉड्यूल्स की सप्लाई करेगा. ये मॉड्यूल्स N-Type तकनीक पर आधारित हैं और इनमें कई खास खूबियां शामिल है.

  • 80% तक बेहतर बाईफेशियलिटी (दोनों तरफ से बिजली उत्पादन)
  • उच्च तापमान में बेहतर प्रदर्शन
  • हर साल केवल 0.4% तक प्रदर्शन में कमी (कम डिग्रेडेशन)

Add Zee Business as a Preferred Source

इन मॉड्यूल्स के इस्तेमाल से Balance-of-System (BOS) की एफिशिएंसी बढ़ेगी और Levelized Cost of Energy (LCOE) यानी प्रति यूनिट बिजली उत्पादन की लागत कम होगी. इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं और उद्योगों को सस्ती और स्थायी बिजली के रूप में मिलेगा.

ये भी पढ़ें- बाजार खुलते रॉकेट हुआ ये इंफ्रा स्टॉक! कंपनी को मिला ₹1,438 करोड़ का प्रोजेक्ट, 3 महीने में दिया 52% रिटर्न

Khavda: भारत का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क

गुजरात का खवड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क आज न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़े सौर ऊर्जा केंद्रों में गिना जाता है. यहां पर बड़े पैमाने पर सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स लगाए जा रहे हैं. इस पार्क का लक्ष्य भारत के एनर्जी ट्रांजिशन को रफ्तार देना और वैश्विक स्तर पर ग्रीन एनर्जी बेंचमार्क स्थापित करना है.

भारत की ऊर्जा सुरक्षा और क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन में योगदान

यह प्रोजेक्ट न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे भारत के लिए अहम है. भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता में इजाफा, फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम, कार्बन उत्सर्जन में कटौती, भविष्य के लिए सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा का स्रोत है.

ये भी पढ़ें- ₹260 तक जाएगा ये NBFC Stock! Gold लोन बिजनेस में तेजी का मिलेगा बूस्टर

विक्रम सोलर का विजन

कंपनी का कहना है कि यह ऑर्डर उसकी तकनीकी इनोवेशन और स्केलेबल प्रोडक्शन क्षमता का प्रमाण है. विक्रम सोलर (Vikram Solar) लगातार देश की रिन्यूएबल एनर्जी मिशन 2030 को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहा है.

Vikram Solar IPO Details

विक्रम सोलर के आईपीओ का कुल इश्यू साइज ₹2,079 करोड़ का था, जिसमें ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹579 करोड़ का OFS शामिल था. प्राइस बैंड ₹315-₹332 का था, इसके बदले शेयर 338 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जोकि 2 पर्सेंट से थोड़े ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.

VinFast VF7 Launched: फीचर्स से लेकर प्राइस तक… जानें सब कुछ!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)


Q1. Vikram Solar के शेयर में अचानक तेजी क्यों आई?

कंपनी को L&T कंस्ट्रक्शन से 336 मेगावॉट हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.

Q2. इस प्रोजेक्ट में कौन से मॉड्यूल्स का इस्तेमाल होगा?

प्रोजेक्ट में Hypersol G12R मॉड्यूल्स (N-Type Technology) का इस्तेमाल होगा.

VIDEO- VinFast VF6: एक और EV की एंट्री, 468 KM की रेंज और जानें कीमत

Q3. Hypersol G12R मॉड्यूल्स की खासियत क्या है?

80% तक बेहतर बाईफेशियलिटी और उच्च तापमान पर बेहतर प्रदर्शन है.

Q4. खवड़ा सोलर प्रोजेक्ट क्यों खास है?

यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्कों में से एक है.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top