Last Updated on September 7, 2025 17:33, PM by Khushi Verma
Market Capitalization: सितंबर के पहले हफ्ते में बाजार में तेजी के चलते सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 1.06 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. बीते हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा HDFC, ICICI बैंक और इन्फोसिस को रहा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एसबीआई और एलआईसी आदि जैसे लार्ज कंपनियों की बाजार हैसियत घट गई. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.12 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 314.15 अंक या 1.28 प्रतिशत के लाभ में रहा.
52 हजार करोड़ रुपए बढ़ा HDFC बैंक का मार्केट कैप
समीक्षाधीन सप्ताह में HDFC बैंक का मार्केट कैप 52,091.56 करोड़ रुपये बढ़कर 12,67,056.69 करोड़ रुपये हो गया. ICICI बैंक ने सप्ताह के दौरान 36,118.99 करोड़ रुपये जोड़े जिससे इसका मूल्यांकन 8,13,914.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
101769.1 करोड़ की गिरावट
-
- इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,915.43 करोड़ रुपये बढ़कर 6,35,945.80 करोड़ रुपये हो गई.
-
- रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, LIC, SBI, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के मार्केट कैप में 1,01,769.1 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.
फायदे में रहीं कंपनियां (Gainers)
कंपनी | मार्केट कैप में बढ़ोतरी (₹ करोड़ में) |
नया मार्केट कैप (₹ करोड़ में)
|
HDFC बैंक | 52,091.56 | 12,67,056.69 |
ICICI बैंक | 36,118.99 | 8,13,914.89 |
इन्फोसिस | 17,915.43 | 6,35,945.80 |
32,271 करोड़ रुपए घटा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप
बाजार के रुख से उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 32,271.31 करोड़ रुपये घटकर 19,66,686.57 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी के बाजार कैप में 27,260.74 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और यह 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया.
ITC, TCS के मार्केट कैप में भी गिरावट
-
- आईटीसी का मार्केट कैप 14,357.43 करोड़ रुपये गिरकर 5,23,858.91 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 8,904.95 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,73,617.46 करोड़ रुपये रह गया.
-
- टीसीएस की बाजार हैसियत 8,321.6 करोड़ रुपये घटकर 13,78,111.45 करोड़ रुपये रह गई. भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 7,261.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,04,262.65 करोड़ रुपये रह गया.
-
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 3,391.35 करोड़ रुपये घटकर 7,46,454.54 करोड़ रुपये पर आ गया.
नुकसान में रही कंपनियां (Losers)
कंपनी | मार्केट कैप में गिरावट (₹ करोड़ में) |
नया मार्केट कैप (₹ करोड़ में)
|
रिलायंस इंडस्ट्रीज | 32,271.31 | 19,66,686.57 |
LIC | 27,260.74 | 6,47,616.51 |
ITC | 14,357.43 | 5,23,858.91 |
हिंदुस्तान यूनिलीवर | 8,904.95 | 5,73,617.46 |
TCS | 8,321.60 | 13,78,111.45 |
भारती एयरटेल | 7,261.72 | 8,04,262.65 |
SBI | 3,391.35 | 7,46,454.54 |
पहले स्थान पर कायम रिलायंस इंडस्ट्रीज
मार्केट कैप में गिरावट के बावजूद शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा है. आपको बता दें कि बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का बिकवाली का रुख जारी है और बीते हफ्ते 5,666.90 करोड़ रुपए की बिकवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की ओर से 13,444.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: सितंबर के पहले हफ्ते में शेयर बाजार का प्रदर्शन कैसा रहा?
जवाब: सप्ताह के दौरान बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 901.11 अंक (1.12%) और एनएसई निफ्टी 314.15 अंक (1.28%) चढ़ा.
सवाल: किन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ?
जवाब: एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप ₹52,091.56 करोड़ बढ़ा.
सवाल: क्या सभी बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा?
जवाब: नहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एलआईसी और एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई.
सवाल: गिरावट के बावजूद कौन सी कंपनी शीर्ष पर बनी हुई है?
जवाब: अपने मार्केट कैप में ₹32,271.31 करोड़ की गिरावट के बावजूद, रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.
सवाल: शीर्ष 10 में से कितनी कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़ा और कितना?
जवाब: शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से ₹1.06 लाख करोड़ बढ़ा.
