Markets

जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार की उम्मीद, सबसे पहले कंजम्पशन शेयरों में दिखेगा रिवाइवल- दीपन मेहता

जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार की उम्मीद, सबसे पहले कंजम्पशन  शेयरों में दिखेगा रिवाइवल- दीपन मेहता

Last Updated on September 6, 2025 11:38, AM by Pawan

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा सेल ऑन न्यूज के चलते बाजार ने धीमी चाल दिखाई है क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती का अनुमान बाजार ने पहले ही लगा लिया था। जिसके चलते दरों में कटौती का असर इतना बाजार पर नहीं दिखा जितना दिखना चाहिए था। हालांकि दरों में कटौती लॉन्ग टर्म के लिए कई कंपनियों के पॉडिटीव है। बाजार कॉर्पोरेट अर्निंग ना होने के कारण सीमित दायरे में फंसा था, लेकिन अब उम्मीद है कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार देखने को मिलेगा । इस फेस्टिव सीजन के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में रिवाइवल देखने को मिलेगा और बाजार फिर से हाईज लगाता दिखेगा।

सबसे पहले कंजम्पशन शेयरों में होगा रिवाइवल

दीपन मेहता ने इस बातचीत में आगे कहा कि हम कंजम्पशन शेयरों में रिवाइवल आता देख रहे है। साथ ही अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल सेक्टर में भी रिवाइवल संभव है। भारत का कंज्मशन बास्केट एकदम बदल चुका है, पहले एफएमसीजी शेयर हुआ करते थे लेकिन अब जब हम कंजम्पशन की बात करते है तो लो कॉस्ट बिग इनकम वाले रिटेल्स , अप्लायंसेज, ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटल शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है।

रिटेल में देखें तो स्पेशिली ट्रेट, डीमार्ट के अलावा बाकी जो अन्य स्टॉक है उसमें हमारा नजरिया पॉजिटीव है। हम कंज्मशन की बात करते है तो लो कॉस्ट बिग इनकम वाले रिटेल्स जो टियर 2-टियर 3 में फोकस करते है जैसे विशाल मेगा मार्ट , वी मार्ट जैसे शेयरों को जीएसटी दरों में कटौती का फायदा हुआ है। वहीं बाटा, मेट्रो , गो फैशन के शेयरों को भी फायदा हुआ। वहीं बजाज फाइनेंस का लोन वॉल्यूम बढ़ सकता है जिससे आगे कंपनी को फायदा होता नजर आएगा। इन सभी कंपनियों में हमारी निवेश की सलाह होगी।

ऑटो सेक्टर भी काफी बड़ा वीनर सेक्टर

जीएसटी दरों में कटौती के कारण ऑटो सेक्टर भी काफी बड़ा वीनर सेक्टर है और टू-व्हीलर और फॉर व्हीलर में बड़ा ट्रिगर बन सकता है। हमारा नजरिया हीरो मोटोकॉर्प में पॉजिटिव बना हुआ है। कंपनी का वैल्यूएशन भी काफी रिजनेबल लग रहा है। वहीं मारुति अच्छा है लेकिन हम एमएंडएम पर बुलिश है। आयशर मोटर्स में मोमेटम की उम्मीद है।

सीमेंट कंपनियों को जीएसटी दरों में कटौती का फायदा मिलेगा

सीमेंट कंपनियों को जीएसटी दरों में कटौती का फायदा मिलेगा। जो कंपनियां खुद का कंस्ट्रक्शन कर रही है उनके थोड़े क़ॉस्ट घट सकती है। सीमेट सेक्टर में निवेश के लिए काफी चाइंस है। अंबुजा, अदानी ग्रुप की कंपनी, एसीसी, जे के सीमेंट के शेयर अच्छे लग रहे है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top