Last Updated on September 5, 2025 12:44, PM by Khushi Verma
Maharatna PSU Stock: पावर-ट्रांसमिशन कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (POWERGRID) के लिए गुड न्यूज है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) को उत्तर प्रदेश में एक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है. इस खबर के बाद स्टॉक में तेजी और बीएसई पर शेयर 1% से ज्यादा बढ़कर 285 रुपये पर पहुंच गया.
क्या है ये ऑर्डर?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, महारत्न पीएसयू पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) को टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से बिजली निकासी के लिए इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने का ठेका मिला है.
कंपनी को यह प्रोजेक्ट बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (BOOT) आधार पर मिला है. इस संबंध में लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) 4 सितंबर 2025 को पावरग्रिड को सौंपा गया है.
प्रोजेक्ट की अहम बातें-
-
- नया 765/400 kV पूलिंग सब-स्टेशन स्थापित किया जाएगा.
-
- अन्य आगामी सब-स्टेशनों पर बे एक्सटेंशन वर्क होगा.
-
- साथ ही 765 kV ट्रांसमिशन लाइन बिछाई जाएगी.
-
- पूरा प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश राज्य में पूरा होगा.
इससे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रणाली को और मजबूती मिलेगी और बड़े स्तर पर पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से निकली बिजली को ग्रिड से जोड़ा जा सकेगा.
Power Grid Q1 Results
Net Profit: Q1FY26 में महारत्न पीएसयू के नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट रही. पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.5 फीसदी गिरकर ₹3,630.58 करोड़ रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹3,723.92 करोड़ था.
Revenue: मुनाफे में गिरावट के बावजूद, कंपनी की कुल आय पिछले साल इस तिमाही में ₹11,279.59 करोड़ से बढ़कर ₹11,444.42 करोड़ हो गई.
बॉरोइंग और फंडरेजिंग प्लान को मंजूरी
-
- पावरग्रिड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी की उधारी सीमा को ₹16,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹25,000 करोड़ करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी यह राशि विभिन्न स्रोतों से जुटाएगी, जिसमें नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के प्राइवेट प्लेसमेंट भी शामिल हैं.
-
- इसके अलावा, बोर्ड ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भी ₹30,000 करोड़ तक की फंडरेजिंग योजना को मंजूरी दी है. यह राशि घरेलू बॉन्ड्स या अन्य माध्यमों से, एक या ज्यादा किस्तों में जुटाई जा सकेगी.
-
- पावर ग्रिड के बोर्ड ने कंपनी को पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PGInvIT) के साथ मिलकर दो तक टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) प्रोजेक्ट्स में भाग लेने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इन प्रोजेक्ट्स की संयुक्त अनुमानित लागत लगभग ₹500 करोड़ होगी.
-
- बोर्ड ने इसके अलावा कंपनी की परबती कोल्डम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (जो इंडिया ग्रिड ट्रस्ट के साथ एक संयुक्त उपक्रम है) में पावरग्रिड की पूरी इक्विटी बेचने की भी मंजूरी दे दी है.
-
- साथ ही, पावरग्रिड को नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (NEA) के साथ नए ज्वाइंट वेंचर्स बनाने की मंजूरी मिली है, ताकि भारत और नेपाल के बीच क्रॉस-बॉर्डर ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा सके.
Power Grid Share Performance
स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. जबकि बीते 3 महीने में इसमें 3.5 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर 7 फीसदी बढ़ चुका है. इस साल शेयर में 8.60 फीसदी और पिछले एक साल में 14.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
Duration | Absolute Change | Change % |
---|---|---|
1 Week | 8.45 | 3.07% |
2 Weeks | 0.45 | 0.16% |
1 Month | -2.15 | -0.75% |
3 Months | -10.45 | -3.55% |
6 Months | 18.90 | 7.13% |
YTD | -26.70 | -8.60% |
1 Year | -47.15 | -14.25% |
2 Years | 93.07 | 48.80% |
3 Years | 116.06 | 69.19% |
5 Years | 185.33 | 188.21% |
10 Years | 214.39 | 308.87% |
वहीं, पिछले 2 साल में शेयर ने 48.8 फीसदी और 3 साल में 69.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में शेयर का रिटर्न 188 फीसदी और 10 साल में 309 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया.
