Last Updated on September 5, 2025 8:32, AM by Khushi Verma
Stock Market Live Update: स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा की राय
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा भारतीय शेयर बाजार प्रस्तावित जीएसटी सुधारों को लेकर खुश है। इन सुधारों के तहत कर स्लैब को 5% और 18% में बांटा जाएगा। 12% और 28% की दरों वाले स्लैब को इनमें मर्ज कर दिया जाएगा। सरकार के इस कदम के चलते त्योहारी सीज़न से पहले उपभोक्ता मांग में तेज़ी आने की उम्मीद है, जिसका फ़ायदा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल और FMCG जैसे सेक्टरों को होगा। हालांकि, इन सेक्टरों के शेयरों में पहले ही तेज़ी आ चुकी है।
कर कटौती से खपत-आधारित ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है,लेकिन इसकी सफलता कंपनियों द्वारा अपनी बचत का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने पर निर्भर करता है। बाजार की नजर सरकार की आय और ब्रॉडर इकोनॉमी पर जीएसटी कटौती के पड़ने वाले असर पर बनी रहेगी। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 24,350-24,500 के दायरे में डबल बॉटम बना रहा है। 24,770 के रेजिस्टेंस को तोड़ने पर निफ्टी में 25,000 का टारगेट हासिल हो सकता है। इस स्तर से ऊपर बंद होने पर निफ्टी में नई तेजी देखने को मिल सकती है।