Last Updated on September 4, 2025 10:17, AM by Khushi Verma
Market news : सरकार ने NEXT जनरेशन रिफॉर्म की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए GST में बड़ी कटौती का एलान किया है। अब जीएसटी के केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इस बीच PM मोदी ने कहा है कि जो वादा किया था वो पूरा किया है।
सीमेंट और ऑटो को दिवाली गिफ्ट, छोटी कारों, बस, ट्रक पर 18% GST
छोटी कारों के साथ बसों, ट्रकों और 350 CC से नीचे की बाइक्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST कायम रहेगी, लेकिन मिड साइज, SUVs और लग्जरी कारों पर 40% GST लगेगी। सीमेंट पर भी GST कम हुआ है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को बड़ी सौगात, AC, TV, फ्रिज होंगे सस्ते
इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट सस्ते होंगे। एयर कंडीशनर, 32 इंच से बड़े टीवी मॉनिटर, प्रोजेक्टर और डिशवॉशर पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत, हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST जीरो
हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर पर सिर्फ 5% GST लगेगा।
रोजमर्रा के सामानों पर सिर्फ 5% GST
GST कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी। हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप, शेविंग क्रीम और टूथब्रश पर अब 18% के बजाय 5% GST लगेगा। बटर, घी, चीज, डेयरी स्प्रेड, पैकेज्ड नमकीन पर भी टैक्स घटा है।
3 वर्किंग डेज के भीतर ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन
दरों में कटौती के साथ साथ GST के प्रॉसेस में बड़े सुधार किए गए है। अब 3 वर्किंग डेज के भीतर ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन,प्रोविजनल रिफंड और टैक्स क्रेडिट की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है।
भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत
GST कटौती के एलान से भारतीय बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट का उछाला है। ज्यादातर एशियाई बाजार भी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। नैस्डैक एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा था।
विदेशी निवेश के आंकड़ें
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने आठवें दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 3 सितंबर को 1,666 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार सातवें सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 2495 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीद
