Last Updated on September 4, 2025 10:17, AM by Khushi Verma
Stock Market Live Update:चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने की राय
चॉइस ब्रोकिंग के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा,”इन स्तरों से नीचे जाने पर शॉर्ट टर्म मुनाफावसूली शुरू हो सकती है। ऊपरी स्तर पर 24,800 के आसपास रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है, जिसके बाद 25,000 के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर पर अगला रेजिस्टेंस है। 25,000 से ऊपर का निर्णायक ब्रेकआउट तेजी के एक नए दौर के रास्ते खोल सकता है।”
