IPO

Urban Company IPO: प्रमोटरों की संपत्ति में 10,000 गुना का इजाफा, शुरुआती निवेशक भी हुए मालामाल

Urban Company IPO: प्रमोटरों की संपत्ति में 10,000 गुना का इजाफा, शुरुआती निवेशक भी हुए मालामाल

Last Updated on September 3, 2025 15:05, PM by Khushi Verma

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 10 सितंबर से निवेशकों के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 98 से 103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस पर कंपनी के शुरुआती निवेशकों और प्रमोटरों को बड़ा मुनाफा मिलने जा रहा है। इन निवेशकों में एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया, VY कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे कई बड़े नाम शामिल है।

अर्बन कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी लगभग 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

प्रमोटर्स को 10,000 गुना रिटर्न

Urban Company के तीन को-फाउंडर्स हैं। अभिराज सिंह भल, राघव चंद्रा, और वरुण खेतान। अभिराज सिंह भल, कंपनी के चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। वहीं राघव चंद्रा कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेटर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। वरुण खेतान कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेटर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं। इन तीनों में से प्रत्येक के पास कंपनी के लगभग 9.77 करोड़ शेयर हैं, जो उन्होंने लगभग न के बराबर भाव पर लिए थे। अब उनकी कंपनी में व्यक्तिगत हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग 10,000 गुना बढ़कर 1,000 करोड़ से अधिक हो गई है।

 

PE निवेशकों की भी चांदी

कई जाने-माने प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को भी इस आईपीओ से जबरदस्त लाभ होने जा रहा है। एक्सेल इंडिया IV के पास कंपनी के 14.52 करोड़ शेयर हैं, जिसे उसने 3.77 रुपये की औसत लागत पर हासिल किए हैं। 103 रुपये के ऊपरी आईपीओ प्राइस पर देखें, तो एक्सेल इंडिया IV के हिस्सेदारी की वैल्यू अब करीब 26 गुना से अधिक बढ़कर 1,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

बेसेमर इंडिया कैपिटल के पास अर्बन कंपनी के 9.47 करोड़ शेयर हैं, जिसे उसे 7.14 रुपये के औसत भाव पर हासिल किए हैं। कंपनी के हिस्सेदारी की वैल्यू अब 68 करोड़ रुपये से करीब 13 गुना बढ़कर 976 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

एलीवेशन कैपिटल के पास इस कंपनी के कुल 15.9 करोड़ शेयर है, जिसे उसने 5.39 रुपये के औसत भाव पर खरीदा था। इसके निवेश की कुल वैल्यू 85.7 करोड़ रुपये थी, जो अब करीब 18 गुना बढ़कर 1638 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

इसके अलावा इंटरनेट फंड ने अर्बन कंपनी के 6.08 करोड़ शेयरों को 61.65 रुपये के औसत भाव पर खरीदा था। इसका कुल निवेश 375 करोड़ रुपये का था, जिसकी वैल्यू अब करीब 67 फीसदी बढ़कर 627 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। VYC11 ने अर्बन कंपनी के 13.46 करोड़ शेयरों को 20.40 रुपये के औसत भाव पर खरीदा था। उसका कुल निवेश 275 करोड़ रुपये का था, जिसकी वैल्यू अब बढ़कर 1,386 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

कंपनी के बारे में

गुरुग्राम मुख्यालय वाली Urban Company ने साल 2014 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यह भारत की सबसे बड़ी टेक-इनेबल्ड होम सर्विस मार्केटप्लेस बन चुकी है। कंपनी भारत के 51 शहरों में अपनी सेवाएं देती है। इसके अलावा यूएई और सिंगापुर में भी इसकी उपस्थिति है। कंपनी की सेवाओं में क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, ब्यूटी और वेलनेस, और अप्लायंस रिपेयर शामिल हैं।

हाल के सालों में कंपनी ने अपने ‘Native’ ब्रांड के तहत वॉटर प्यूरिफायर और इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक जैसे होम प्रोडक्ट्स के जरिए प्रोडक्ट सेगमेंट में भी कदम रखा है।

वित्तीय सेहत

अर्बन कंपनी ने हालिया जून तिमाही में 6.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 12.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 45% की गिरावट है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह एक ज्वाइंट वेंचर में 8.6 करोड़ रुपये के घाटे, कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई लागत को बताया गया।

हालांकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 30.8% बढ़कर 367.3 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 280.9 करोड़ रहा था। वहीं, कंपनी का EBITDA घाटा ₹3.36 करोड़ से बढ़कर ₹4.8 करोड़ हो गया।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top