Last Updated on September 3, 2025 10:47, AM by Khushi Verma
NSDL Share Price: डिपॉजिटरी सर्विसेज देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में आज 3 सितंबर को करीब 2% की गिरावट देखने को मिली। इसके पीछे वजह कंपनी के शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होना माना जा रहा है। लॉक-इन पीरियड खत्म होने बाद आज से NSDL के 75 लाख और शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। ये शेयर कंपनी की करीब 4% हिस्सेदारी के बराबर हैं। इनकी कीमत मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से करीब ₹1,000 करोड़ है।
आने वाले दिनों में दिख सकता है और दवाब: नुवामा
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, आने वाले समय में NSDL के शेयरों पर और दबाव दिख सकता है। नुवामा के मुताबिक, कंपनी के करीब 80 लाख और शेयरों पर 3 नवंबर से तीन महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। यही वजह है कि आने वाले दिनों में भी NSDL शेयरों पर दबाव देखने को मिल सकता है।
लिस्टिंग के बाद NSDL के शेयरों में दिखी थी जबरदस्त तेजी
NSDL के शेयर 6 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए थे। अपनी लिस्टिंग के बाद से 18 ट्रेडिंग सेशन में से 12 सेशन में शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। लिस्टिंग के शुरुआती दिनों में ही शेयर ₹1,425 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे, और फिलहाल वे ₹1,255.55 पर ट्रेड कर रहे हैं जो उसके आईपीओ प्राइस ₹800 से करीब 60% ज्यादा है। आज, 3 सितंबर को सुबह 10 बजे NSDL के शेयर ₹1,253.56 पर ट्रेड कर रहे हैं