Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल, US का बॉन्ड यील्ड में बढ़त

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल, US का बॉन्ड यील्ड में बढ़त

Last Updated on September 3, 2025 10:49, AM by Khushi Verma

Global Market: गिफ्ट निफ्टी करीब 12 प्वाइंट नीचे फिसला है। एशिया में भी दबाव देखने को मिला। कल अमेरिकी INDICES में तेज गिरावट दिखी। डाओ जोंस 250 प्वाइंट फिसला है। नैस्डैक भी 175 प्वाइंट नीचे बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। S&P500 इंडेक्स के 400 शेयरों में दबाव दिखा। टेक शेयरों में गिरावट से नैस्डेक में दबाव रहा। Nvidia लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुआ। मार्च के बाद Nvidia पहली बार लगातार चार दिन गिरा।

क्यों गिरे अमेरिकी बाजार?

एक समय डाओ जोंस 550 अंक नीचे था। बड़े टेक शेयरों में गिरावट से दबाव बना। ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार में अनिश्चितता बरकरार है। टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है । अब तक $142 बिलियन टैरिफ से जुटाए। ट्रंप ने कहा कि बाजार गिरे क्योंकि वे चाहते हैं कि टैरिफ बरकरार रहें।

US का बॉन्ड बाजार

बाजार को अधिक डेट के बिक्री की आशंका है। कम टैरिफ आय की स्थिति में बिक्री की आशंका है। 12 महीने में $10 ट्रिलियन के डेट की रिफाइनेंसिंग होनी है। 30 सालों की यील्ड 1998 के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंचा। इस बीच फ्रांस का बॉन्ड 30 सालों की यील्ड 2009 के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंचा है।

US में घटा उत्पादन?

अगस्त में फैक्ट्री आउटपुट में गिरावट आई। जुलाई के 51.4 के मुकाबले 47.8 पर पहुंचा।

ट्रंप का बड़ा ऐलान

अमेरिकी सेना ने 11 आतंकवादियों को मार गिराया। वेनेजुएला से नाव पर अवैध ड्रग आतंकवादी ला रहे थे। ये अमेरिका में ड्रग्स लाने वालों के लिए चेतावनी है।

अल्फाबेट ने पकड़ी रफ्तार

अल्फाबेट का शेयर कल 7% चढ़ा। US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले से तेजी आई। गूगल को क्रोम को बेचने की ज़रूरत नहीं”।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 12.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 42,010.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.31 फीसदी चढ़कर 24,092.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 3,820.98 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top