Uncategorized

जल्द UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा: सरकार की तैयारी पूरी, इससे जरूरत के समय तुरंत पैसा मिल सकेगा

जल्द UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा:  सरकार की तैयारी पूरी, इससे जरूरत के समय तुरंत पैसा मिल सकेगा

Last Updated on September 2, 2025 16:02, PM by Khushi Verma

 

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपनी नई डिजिटल सेवा ‘EPFO 3.0’ लॉन्च करने जा रहा है। PM इकोनॉमी एडवाइजर काउंसिल के सदस्‍य इकोनॉमिस्‍ट संजीव सान्‍याल ने ईपीओफओ में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। यह बदलाव 2025 में ही लागू होगा और देश के 8 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा पहुंचाएगा।

 

मोबाइल एप, डिजिटल डैशबोर्ड और UPI पेमेंट जैसी सुविधाएं कर्मचारियों के जीवन को आसान बना देंगी। EPFO 3.0 न केवल पैसे निकालने को सरल बनाएगा, बल्कि जानकारी अपडेट करने, क्लेम करने जैसी प्रोसेस को भी तेज कर देगा। कर्मचारी UAN को एक्टिव करके और आधार को खाते से जोड़कर ATM से पैसे निकाल सकेंगे।

ATM और UPI से PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं? इस नई प्रोसेस में EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक विशेष ATM कार्ड जारी करेगा, जो उनके PF अकाउंट से लिंक होगा। इस कार्ड का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर्स ATM मशीनों से सीधे अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे। वहीं UPI से पैसा निकालने के लिए आपको अपने PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

नौकरी जाने पर एक महीने के बाद निकाल सकेंगे PF का 75% पैसा PF विड्रॉल के नियम के तहत अगर किसी मेंबर की नौकरी चली जाती है तो वह 1 माह के बाद PF अकाउंट से 75% पैसा निकाल सकता है। इससे वह बेरोजगारी के दौरान अपनी जरूरतें पूरी कर सकता है। PF में जमा बाकी 25% हिस्से को जॉब छूटने के दो महीने बाद निकाला जा सकता है।

PF निकासी इनकम टैक्स के नियम कर्मचारी को यदि किसी कंपनी में सेवाएं देते 5 साल पूरे हो जाते हैं और वो PF निकालता है तो उस पर इनकम टैक्स की कोई लायबिलिटी नहीं होती। 5 साल की अवधि एक या इससे ज्यादा कंपनियों को मिलाकर भी हो सकती है। एक ही कंपनी में 5 साल पूरे करना जरूरी नहीं। कुल अवधि कम से कम 5 साल होना जरूरी होता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top