Markets

Market Outlook: फेस्टिवल सीजन में ऑटो को मिल सकता है बूस्ट, सीमेंट सेक्टर में रखें अलोकेशन

Market Outlook: फेस्टिवल सीजन में ऑटो को मिल सकता है बूस्ट, सीमेंट सेक्टर में रखें अलोकेशन

Last Updated on September 1, 2025 17:58, PM by Khushi Verma

Market Outlook:  वैल्यूएशन के लिहाज से ऑटो सेक्टर में टू-व्हीलर शेयर बेहतर नजर आ रहे है और आगे इनमें अच्छे रिटर्न बनने की संभावना है, ये कहना है कि AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी। आज यानी 1 सितंबर को आए ऑटो सेक्टर के आंकड़ों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर के नंबर्स टू-व्हीलर सेगमेंट में इस साल सालाना आधार (YOY) ग्रोथ ठीकठाक दिखने की उम्मी है । और वैल्यूएशन के लिहाज से भी ये ज्यादा महंगे नहीं है। टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ की काफी संभावनाए भी नजर आ रही है। टीवीएस मोटर्स का शेयर भले थोड़ा महंगा है, लेकिन इसमें ग्रोथ भी काफी हाई है। लिहाजा टू-व्हीलर में अच्छे रिटर्न बनने की संभावना है।

वहीं पैसेंजर व्हीकल का सवाल है तो जीएसटी कट के हिसाब से लोग इंतजार कर सकते है। काफी लोगों ने गाड़ियों की बुकिंग भी वापस ली है। लोग पैसेजर व्हीकल के लिए जीएसटी दरों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पैसेंजर व्हीकल में पेटअप डिमांड रहेगा और आगे वापस आ भी जाएगा। फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर व्हीकल में अच्छा पीक अप आने की संभावनाएं नजर आ रही है। जिसके चलते यहां भी रिटर्न अच्छे बनने की संभावना है। मारुति सुजुकी में इस साल अच्छा ग्रोथ दिखा सकता है।

वेल्थ मैनेजमेंट और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में करें निवेश

कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां काफी मल्टीपल सेगमेंट्स हैं। ब्रोकिंग कंपनी, एसेट मैनेजमेंट कंपनी, इसके अलावा अन्य कंपनियां शामिल है। इस सेक्टर में ब्रोकिंग कंपनियों में धीरे-धीरे ग्रोथ आता नजर आ रहा है। ब्रोकिंग कंपनी में 10-12 फीसदी से ग्रो कर चुक है। नए- नए कस्टमर इन्वेस्टर्स जुटने से कंपनियों के ट्रेडिंग इनकम में सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि एफएंडओ सेगमेंट में दबाव दिख सकता है लेकिन कैश मार्केट सेगमेंट में इनकम बढ़ सकती है। वहीं एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को रेट कट का फायदा मिलेगा। जिसके चलते आगे कैपिटल मार्केट प्रोडक्ट्स में निवेश आगे चलकर बढ़ सकता है। उस लिहाज से वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी, एसेट मैनेजमेंट कंपनी में निवेश किया जा सकता है। इनमें आगे अच्छी ग्रोथ की संभावना है

सीमेंट सेक्टर में रखें अलोकेशन

सीमेंट स्पेस पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि इस सेक्टर कंसोलिडेशन के दौर में चल रहा है। प्राइसिंग में सुधार देखने को मिला है। हालांकि मानसून सीजन में एक्टिविटी थोड़ी सी नरम होती है लेकिन अक्तूबर-नवंबर में फिर से काम शुरु होता दिखाई देगा औऱ जनवरी- फरवरी में सीमेंट की कीमतों में बढ़त की संभावना है। उस लिहाज से ये सेक्टर निवेश के लिए काफी अच्छा है। 12 महीने के लिहाज से इस सेक्टर में अलोकेशन रखना चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top