Last Updated on September 1, 2025 15:57, PM by Khushi Verma
CG Power Shares: मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power) के शेयरों में आज 1 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इसके शेयरों को ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। मॉर्गन स्टैनली ने CG पावर के शेयरों के लिए बेस केस टारगेट प्राइस 799 रुपये तय किया है, जो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 15% तेजी की संभावना दिखाता है।
वहीं, ब्रोकरेज ने बुल केस में CG पावर का टारगेट प्राइस 1,044 रुपये रखा है, जो इस स्टॉक में 50% तक की तेजी की संभावना है।
मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, सीजी पावर भारत के ट्रांसफॉर्मर और स्विचगियर सेगमेंट में तेज ग्रोथ का बड़ा लाभार्थी है। इसके अलावा कंपनी सेमीकंडक्टर और रेलवे सेक्टर्स में भी अपनी क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हाल ही में CG पावर की सहायक कंपनी ने गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग फैसिलिटी लॉन्च की, जिसके चलते शुक्रवार 29 अगस्त को इसके शेयरों में 5 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली थी।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सरकार देश की जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके चलते बिजली की मांग में तेजी आएगी। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी पर लगातार निवेश बढ़ रहा है, जिससे इंपोर्टेड एनर्जी पर देश की निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी और जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में CG पावर के शेयरों के लिए तीन अहम ट्रिगर बताए हैं-
– मोटर्स डिवीजन के जरिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूत उपस्थिति और पावर सिस्टम्स में क्षमता आधारित ग्रोथ।
– रेलवे सेगमेंट में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार।
– सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग सुविधाओं की शुरुआत, जो भविष्य में बड़ा ग्रोथ इंजन बन सकती है।
आगे की उम्मीदें
ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच सीजी पावर की अर्निंग्स करीब 30% CAGR की दर से बढ़ सकती है। इस दौरान रेलवे से बढ़ते ऑर्डर्स और विभिन्न सेगमेंट्स में क्षमता विस्तार कंपनी की आमदनी को मजबूत करेगा। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2028 तक पावर सिस्टम्स बिजनेस का EBIT में योगदान 48% से बढ़कर 57% तक पहुंच सकता है।
जोखिम भी मौजूद
हालांकि मॉर्गन स्टैनली ने कुछ जोखिमों की ओर भी इशारा किया है। इनमें ट्रांसफॉर्मर बिजनेस में बढ़ता कॉम्पिटीशन, मोटर्स सेगमेंट में कीमतों और डिमांड का कमजोर होना, रेलवे प्रोजेक्ट्स में सुस्त एग्जिक्यूशन, और OSAT (आउटसोर्स्ड असेंबली एंड टेस्टिंग) बिजनेस की ग्रोथ उम्मीदों के मुताबिक न रहना शामिल है।
शेयर परफॉर्मेंस
सीजी पावर के शेयरों ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 2,700% से अधिक की तेजी आई है। आज 1 सितंबर को कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.46 फीसदी की तेजी के साथ 718.30 रुपये के भाव पर बंद हु