Markets

Ola Electric एक महीने में 47% से भी ऊपर, अभी किस भाव तक चढ़ेगा शेयर?

Ola Electric एक महीने में 47% से भी ऊपर, अभी किस भाव तक चढ़ेगा शेयर?

Last Updated on September 1, 2025 11:48, AM by Khushi Verma

Ola Electric Share Price: पिछले साल अगस्त 2024 में लिस्ट होने के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के लिए पिछला महीना अगस्त 2025 अब तक का सबसे बेहतर महीना साबित हुआ जिसमें इसके शेयर ताबड़तोड़ स्पीड से करीब 31% उछले। अब इस महीने के पहले कारोबारी दिन आज 1 सितंबर को इसके शेयर फिर 13% से भी अधिक ऊपर चढ़ गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 12.50% की बढ़त के साथ ₹60.77 पर है। इंट्रा-डे में यह 13.07% उछलकर ₹61.08 पर पहुंच गया था।

Ola Electric में क्यों आई तूफानी तेजी?

ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ ही दिन पहले ऐलान किया था कि इसकी जेन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को PLI (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) सर्टिफिकेट मिल गया है। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि इसकी सभी सात जेन 3 स्कूटर्स को सर्टिफिकेट मिला है। जेन 3 स्कूटर्स कंपनी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके ओवरऑल वॉल्यूम में इसकी 56% हिस्सेदारी है। जेन 2 और जेन 3 पोर्टफोलियो को सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब वर्ष 2028 तक इसकी 13-18% सेल्स वैल्यू पर इसे इंसेंटिव मिल सकेगा।

कंपनी का कहना है कि इसके चलते अब उसकी सेहत मजबूत होगी और इस तिमाही कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा। कंपनी के ऑटो बिजनेस को ऑपरेटिंग लेवल पर पॉजिटिव में लाने का लक्ष्य है और कंपनी के मुताबिक इस लक्ष्य को हासिल करने में पीएलआई सर्टिफिकेट रास्ता आसान करेगी। इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा क्योंकि कंपनी का कहना है कि इससे अच्छे दाम पर शानदार खूबियों वाला ईवी उन्हें मिल सकेगा।

इसके अलावा कंपनी के सेल्स के आंकड़ों ने भी इसके शेयरों को सपोर्ट किया है। अगस्त के पहले हाफ में यह सेल्स के मामले में एथर एनर्जी से पिछड़ गई थी। हालांकि अगले ही हाफ में कहानी बदल गई। वाहन (VAHAN) के 28 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक ओला ने 15,514 यूनिट्स बेची जबकि एथर ने 15,457 यूनिट्स।

कैसी है शेयरों की चाल?

ओला इलेक्ट्रिक के ₹76 के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 9 अगस्त 2024 को एंट्री हुई थी। फ्लैट एंट्री के बाद लिस्टिंग के ही दिन यह ₹91.18 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। कुछ ही दिनों बाद 20 अगस्त 2024 को यह ₹157.53 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड हाई से करीब 11 महीने में यह 74.87% फिसलकर पिछले महीने 14 जुलाई 2025 को ₹39.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 7 एनालिस्ट्स में से दो ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹63 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹30 है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top