Last Updated on September 1, 2025 11:17, AM by Pawan
Amanta Healthcare IPO: फार्मा सेक्टर की अहमदाबाद की कंपनी अमंता हेल्थकेयर का आईपीओ आज से खुल गया है। हालांकि यह आईपीओ महज 126 करोड़ रुपये का ही है, लेकिन इसका जीएमपी बढ़ता ही जा रहा है। जानिए इसमें निवेश करें या नहीं…
ग्रे मार्केट में मचा रहा है धमाल
अमंता हेल्थकेयर का आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। बीते सप्ताह इसका ग्रे मोकट प्रीमियम (GMP) 17 फीसदी दिखा रहा था। यह आज बढ़ कर 22.22 फीसदी तक चला गया है। सोमवार को सुबह 10 बजे के करीब इसके हर शेयर पर 28 रुपये का प्रीमियम कोट किया जा रहा है। मतलब कि यह 154 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
क्या है कंपनी का प्लान
इस आईपीओ के तहत कंपनी एक करोड़ नए शेयर जारी कर रही है। इससे कंपनी का प्लान 126 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह कंपनी स्टराइल इंजेक्टेबल्स, आईवी फ्लुइड्स, ऑप्थेलमिक सॉल्यूशंस और मेडिकल डिवाइसेज बनाती और बेचती है। कंपनी के खास ब्रांड्स में SteriPort (ISBM) और ABFS (aseptic blow-fill-seal) शामिल हैं। आईपीओ से मिली राशि से कंपनी अपने प्लांट में नई मैन्यूफैक्चरिंग लाइनें लगाएगी। इसके लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 30.1 करोड़ रुपये SVPs के लिए नई लाइन लगाने में खर्च होंगे। बाकी पैसे का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा।
क्या है कंपनी का फाइनेंशियल्स
अमंता हेल्थकेयर ने साल 2024-25 के दौरान 274.7 करोड़ रुपये की आमदनी अर्जित की थी। इससे एक साल पहले कंपनी की कुल आमदनी 280.3 करोड़ रुपये रही थी। बीते साल कंपनी का शद्ध मुनाफा बढ़कर 10.5 करोड़ रुपये हो गया था। एक साल पहले यानी FY24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.6 करोड़ रुपये रहा था।
आईपीओ में निवेश करें या नहीं?
Investor4Edu ने इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उसका कहना है कि भारत और दुनिया भर में Sterile liquid pharmaceuticals और Medical devices की मांग बढ़ रही है। इससे कंपनी को फायदा होगा।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।