Last Updated on September 1, 2025 10:43, AM by Khushi Verma
Top 20 Stocks Today:ग्लोबल टेंशन के बावजूद Q1 में देश की इकोनॉमी 7.8% रफ्तार से बढ़ी। 5 तिमाहियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही। एग्रीकल्चर ग्रोथ ने सरप्राइज किया। मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, होटल, कंस्ट्रक्शन का भी अच्छा प्रदर्शन किया। AGM के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ब्रोकरेज बुलिश हुए। JPMorgan ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 1695 का टार्गेट दिया। JPMorgan ने कहा रिलायंस जियो का IPO कंपनी के लिए Catalyst बन सकता है। साथ ही जैफरीज, HSBC, कोटक और मोतीलाल ओसवाल की भी पॉजिटिव रिपोर्ट दिया है।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
कंपनी को अगस्त में `788 करोड़ का ऑर्डर मिला।
कंपनी को भारतीय रेलवे से `80 करोड़ का ऑर्डर मिला।
ईवी निर्माता वित्त वर्ष26 तक अपने रिटेल आउटलेट की संख्या 200 से बढ़ाकर 700 करने की योजना बना रहा है, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 20% हिस्सेदारी का लक्ष्य है।
रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट दुनिया की 50 सबसे अधिक एडमायर्ड व्हिस्की में शामिल हुआ।
शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर शेयर बंद हुआ।
CreditAccess GRAMEEN (GREEN)
13 महीनों की ऊंचाई के करीब शेयर का भाव पहुंचा।
GST की दरों में कटौती की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव है।
DALMIA BHARAT LTD (GREEN)
20 महीनों का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला।
वीकली चार्ट पर Accumulation का पैटर्न बनाया है।
डेली चार्ट पर स्मॉल राउडिंग ब्रेकआउट देखने को मिला।
आशीष वर्मा की राय
MP में 1,600 MW के कोल बेस्ड पावर प्लांट के लिए ऑर्डर मिला। 800 MW के 2 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्लांट बनाएगी। अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल कोल बेस्ड पावर प्लांट के लिए ऑर्डर मिला।
700–750 MW के लिग्नाइट बेस प्लांट लगाने की मंजूरी मिली। कंपनी गुजरात के वलिया में प्लांट लगाएगी ।
302 करोड़ टैक्स में मामले में CESTAT में का फैसला लिया। CESTAT ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया।
STERLITE TECHNOLOGIES (RED)
कोर्ट से US सब्सिडियरी को $96.5 भुगतान का ऑर्डर मिला ।
US बेस्ड Comfort Click समेत 3 सब्सिडियरी को खरीदा। 239 Million पाउंड में सौदा हुआ।
POPULAR VEHICLES & SERVICES (GREEN)
तेलंगाना डीलरशिप के लिए मारुति सुजुकी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई।
NEULAND LABORATORIES (GREEN)
संगारेड्डी प्लांट 3 में अतिरिक्त क्षमता से उत्पादन शुरू किया।
कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साख 1000 करोड़ के निवेश के लिए करार किया । अहिल्यानगर में एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ का निवेश होगा।
BHARAT HEAVY ELECTRICALS LTD (GREEN)
हैदराबाद के Defence Metallurgical रिसर्च लैब के साथ करार किया। DRDO की रिसर्च लैब के साथ लाइसेंसिंग करार किया। करार के तहत फ्यूज्ड सिलिका रडार डोम्स का मैन्युफैक्चरिंग करेगी। करार से स्वदेशी मिसाइल गाइडेंस सिस्टम को मजबूती मिला
3 सितंबर को कंपनी का बोर्ड बोनस जारी करने पर बैठक करेगा । इक्विटी शेयरों के सब डिविजन पर भी बोर्ड चर्चा करेगा।
