Last Updated on September 1, 2025 9:38, AM by Khushi Verma
Stock Market : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाकी एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी इंडेक्सों में भी दबाव दिखा था। आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रहेगी।
5 तिमाहियों में GDP सबसे ज्यादा, जून तिमाही में GDP रफ्तार 7.8%
बाजार के सेंटिमेंट सुधारने वाली एक बड़ी खबर आई है। ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद पहली तिमाही में देश की इकोनॉमी ने दम दिखाया है। जून तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ की रफ्तार 6.5 फीसदी से बढ़कर हुई 7.8 फीसदी पर पहुंच गई है। 5 तिमाहियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। इकोनॉमी को एग्रीकल्चर ग्रोथ से सहारा मिला है।
ट्रंप टैरिफ अवैध: फेडरल कोर्ट
अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को अवैध बताया है। कोर्ट कहा है कि ट्रंप ने स्टेट ऑफ इमर्जेंसी (State Of Emergency) कानून का दुरुपयोग किया है। हालांकि ट्रंप प्रशासन के पास सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 14 अक्टूबर तक का वक्त है। तब तक मौजूदा टैरिफ पर कोई रोक नहीं रहेगी।
मोदी-जिनपिंग मुलाकात, हुई नई शुरूआत! ड्रैगन-हाथी के साथ आने का वक्त: जिंगपिंग
ट्रंप टैरिफ के बीच पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा कम करने, निवेश बढ़ाने पर सहमति बनी है। PM मोदी ने मीटिंग को फ्रूटफुल बताया है। जिंगपिंग ने भी कहा कि हाथी और ड्रैगन के साथ आने का वक्त आ गया है। आज मोदी की रूस के राष्ट्रपति के साथ बैठक होगी।
RBL बैंक QIP के जरिए 3500 करोड़ जुटाएगा
आज RBL बैंक पर बाजार का फोकस रहेगा। RBL बैंक को QIP के जरिए 3,500 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है।
इस हफ्ते US में अहम आंकड़े
अमेरिका में मंगलवार को मैन्युफैक्चरिंग PMI डाटा आएगा। बुधवार, गुरुवार को 2-2 फेड मेंबर का संबोधन होगा। बुधवार को जॉब ओपनिंग, फैक्ट्री ऑर्डर और ऑटो बिक्री डाटा आएगा। गुरुवार को जॉबलेस क्लेम और ट्रेड डेफिसिट डाटा आएगा। शुक्रवार को अगस्त का जॉब डाटा आएगा।
