Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दबाव, आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दबाव, आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी

Last Updated on September 1, 2025 10:44, AM by Khushi Verma

Global Market: गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । एशिया में कमजोरी है। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में भी दबाव दिखा था। आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रहेगी।

US मार्केट अपडेट

टेक शेयरों में दबाव से नैस्डैक 250 अंक फिसला। डाओ जोंस में हल्की गिरावट रही जबकि अगस्त में सभी तीनों इंडेक्स में बढ़ोतरी रही। S&P500 इंडेक्स में लगातार चौथे महीने में बढ़ोतरी रही।

ट्रंप टैरिफ को बड़ा झटका

ट्रंप की आक्रामक ट्रेड पॉलिसी को बड़ा झटका मिला। US फेडरल कोर्ट ने ट्रंप टैरिफ को अवैध ठहराया। ट्रंप टैरिफ पर 14 अक्टूबर तक रोक के निर्देश दिया। US एपिलेट कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक फैसला टाला। ट्रंप टैरिफ पर US एपिलेट कोर्ट का बड़ा फैसला। एपिलेट कोर्ट ने कहा ज्यादातर टैरिफ गैरकानूनी है। ट्रंप प्रशासन को SC में अपील के लिए समय मिला।

उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप के ज्यादातर ग्लोबल टैरिफ अवैध ठहराए गए। एपिलेट कोर्ट ने 7-4 के बहुमत से फैसला सुनाया। ट्रंप टैरिफ का फैसला अधिकार क्षेत्र से बाहर है। अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर टैरिफ लगाया गया।

ट्रुथ सोशल पर डॉनल्ड ट्रंप

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर कहा कि सभी टैरिफ अभी भी लागू हैं। अगर टैरिफ हटाए गए तो यह देश के लिए सही नहीं। टैरिफ से Made In America को बूस्ट मिलेगा। SC की सहायता से मजबूत और समृद्ध अमेरिका बनाएंगे।

US में महंगाई डाटा

MoM और YoY महंगाई डाटा अनुमान के मुताबिक रहा। सालाना आधार पर जुलाई में कोर PCE बढ़कर 2.9% रहा । फरवरी के बाद कोर महंगाई सबसे ज्यादा रही। महीने दर महीने आधार पर कंज्यूमर स्पेंडिंग 0.5% बढ़ोतरी रही। सितंबर में 0.25% रेट कटौती की 86.5% उम्मीद है।

वेनेजुएला के तट पर US सेना

अमेरिका ने US में नेवल फोर्स, 4000 सैनिक भेजे। व्हाइट हाउस ने कहा कि नशीली दवाओं पर रोक के लिए उठाया कदम रखा। ट्रंप ने Nicolas Maduro पर $50 Mn का इनाम रखा। Nicolas Maduro वेनेजुएला के प्रेसिडेंट है

इस हफ्ते US में अहम आंकड़े

मंगलवाल को मैन्युफैक्चरिंग PMI डाटा आएगा। बुधवार, गुरुवार को 2-2 फेड मेंबर का संबोधन होगा। बुधवार को जॉब ओपनिंग, फैक्ट्री ऑर्डर, ऑटो बिक्री डाटा आएगा। गुरुवार को जॉबलेस क्लेम, ट्रेड डेफिसिट डाटा आएगा। शुक्रवार को अगस्त का जॉब डाटा आएगा।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में कमजोरी कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 43.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 41,830.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार1.16 फीसदी गिरकर 23,952.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 25,528.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.06 फीसदी की गिरावट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 3,862.65 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top