Uncategorized

LPG के दाम में कटौती से लेकर कंपनियों के डील और अधिग्रहण तक, निवेशकों के नजर में रहेंगी ये खबरें

LPG के दाम में कटौती से लेकर कंपनियों के डील और अधिग्रहण तक, निवेशकों के नजर में रहेंगी ये खबरें

Last Updated on September 1, 2025 11:14, AM by Pawan

 

विदेशी और घरेलू निवेशकों की चाल भी दिलचस्प रही. शुक्रवार की गिरावट में FIIs ने कैश मार्केट में 8,300 करोड़ की बिकवाली की और कुल मिलाकर 7,940 करोड़ निकाले. इसके उलट घरेलू फंड्स ने जबरदस्त खरीदारी की और करीब 11,500 करोड़ लगाए, जो 7 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी खरीद है. इससे साफ है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स भले ही सतर्क हैं, लेकिन घरेलू निवेशकों का भरोसा अभी भी बरकरार है.

कॉरपोरेट मोर्चे पर सामने आई बड़ी डील

कॉरपोरेट मोर्चे से भी बड़ी डील सामने आई. Zydus Wellness ने ब्रिटेन की कंपनी Comfort Click को 2,847 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया है. यह Zydus का पहला विदेशी अधिग्रहण है और इससे कंपनी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मजबूती मिलेगी. इसके अलावा, Indian Highways Management Company ने ICICI बैंक के साथ करार किया है ताकि देश का पहला मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम शुरू किया जा सके. यह सिस्टम आने वाले समय में टोल टैक्स कलेक्शन की तस्वीर बदल सकता है और यात्रियों का सफर आसान बना सकता है.y

OMCs in Focus

OMCs ने 19kg कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में ₹51.50 की कटौती की

नई दर आज से लागू

घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

ATF कीमतों में ₹1308.41/KL से घटाई

नई दर आज से लागू

Bharti Airtel/ Reliance / Vodafone in Focus (July Telecom Data)

RJio ने जुलाई में 4.83 Lk मोबाइल यूजर्स जोड़े

Vodafone Idea ने 3.59 Lk यूजर्स गंवाए

भारती एयरटेल ने 4.64 Lk मोबाइल यूजर्स जोड़े

BSNL ने जुलाई में 1 Lk मोबाइल यूजर्स गंवाए

MTNL ने जुलाई में 2,472 यूजर्स गंवाए

ICICI Bank

ज़ी बिजनेस की ख़बर पर मुहर

IHMCL ने  ICICI Bank के साथ करार किया

भारत की पहली Multi-Lane Free Flow Tolling System इम्प्लीमेंट किया जाएगा

Gujrat में ये इम्प्लीमेंट किया जाएगा

(IHMCL: Indian Highways Management Company Ltd)

Zydus Wellness

कंपनी ने अपना पेहला विदेशी अधिग्रहण किया

2847 करोड़ में UK की Comfort Click को ख़रीदा

सब्सिडियरी Alidac UK खरीदेगी

Comfort Click is operating in the vitamins, supplements and minerals segment

ट्रांसक्शन कॅश EPS accretive होने का अनुमान

Mazagon Dock in Focus (Media Reports)

H1FY27 तक सरकार finalize कर सकती हैं 1 Lakh crore की दो मेगा सबमरीन डील

अपने undersea वारफेयर क्षमताओं को विस्तार करने केलिए यह कदम

पहले प्रोजेक्ट के अंतर्गत 3 Scorpene सबमरीन केलिए नेगोटिएशन किये जारहे हैं

सेकंड प्रोजेक्ट के अंतर्गत 6 diesel इलेक्ट्रिक stealth सबमरीन के खरीद को फ़िनलाइज़ किया जाएगा

(Note: The deals were cleared by Defense Ministry 2 –3 years back, but negotiations are still underway)

Torrent Power

कंपनी को MP Power Management Company  से LOA मिला

मध्य प्रदेश में 1600 mw की क्षमता new coal-based power plant  के लिए LOA मिला

कंपनी कुल 22,000 करोड़ का निवेश करेगी

प्रोजेक्ट से सालाना 6500 करोड़ की आय का अनुमान

Adani Power

कंपनी को MP Power Management Company से LOA मिला

800MW की  Ultra-supercritical थर्मल पावर प्लांट से बिजली डिलीवर करेगी कंपनी

Anuppur में यह प्लांट डेवेलोप करने केलिए कंपनी 10,500cr निवेश करेगी

फाइनल टैरिफ 5.83 per Kwh rate पर आर्डर मिला

NCC Ltd

राज्य सरकार की एजेंसियों से वाटर डिवीजन के लिए

अगस्त में ~788.34 Cr के 2 ऑर्डर प्राप्त हुए

Neogen Chemicals

जापान की Morita Investment के साथ JV के लिए करार किया

सब्सिडियरी Neogen Ionics और Morita Investment के बीच JV के लिए करार

Lithium-Ion Battery के लिए solid LiPF6 salt का उत्पादन करेगी

Neogen Ionics का JV में 80% हिस्सा होगा

JV का नाम Neogen Morita New Materials होगा

Pakhajan, गुजरात में JV प्लांट लगाएगी

Ather Energy

Ather Community Day पर  नेक्स्ट जनरेशन ई-स्कूटर प्लेटफॉर्म EL को Unveil किया

Voice Intersection के साथ Atherstack 7.0 लॉन्च किया

नेक्स्ट जनरेशन फास्ट चार्जर और Infinite Cruze Feature पेश किया

Rizta स्कूटर में Touchcreen Dashboard और नया राइडिंग मोड शामिल

Brigade Enterprises/Sobha/Prestige Estates/Purvankara

कर्नाटक सरकार ने  रजिस्ट्रेशन फी बढाकर 1% से बढाकर  2% किया

August 31 से लागु हुआ

Aurobindo Pharma

USFDA ने तेलंगाना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में जांच की

फॉर्म 483 के साथ 5 आपत्ति जारी की गयी

21 से 29 अगस्त के बीच की गयी जांच

Bajaj Finserv

कंपनी का Alternate Investment में एंट्री

Bajaj Alternate Investment Management नाम से सब्सिडियरी गठित

प्रस्तावित अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट बिजनेस के लिए एसेट मैनेजर का काम करेगी

Signature Global (media reports)

कंपनी ने गुरुग्राम में 33 .47 एकड़ का लैंड पार्सल ख़रीदा

450cr में की खरीदी

इसका कुल डेवलपमेंट पोटेंशियल 18 लाख Sq ft होग

NAREDCO’s convention में चेयरमैन Pradeep Kumar Aggarwal ने जानकारी दी

RBL Bank

QIP, Debt के जरिए ~6500 Cr तक जुटाएगी

Rolex Rings

3 सितंबर को बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन और बोनस शेयर जारी करने पर विचार

PG Electroplast

सब्सिडियरी  Next Generation ने महाराष्ट्र सरकार के साथ MOU किया

Kamargaon में  1000cr निवेश करके एक ग्रीनफ़ील्ड प्रोजेक्ट बनाएगी कंपनी

Magnetic Maharashtra Initiative के तहत कंपनी स्टेट ऑफ़ आर्ट एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और फ्रिज मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाएगी

GOCL Corporation

Hinduja National Power Corporation के थर्मल पावर ऑपरेशन के अधिग्रहण को सैद्धांतिक रूप से बोर्ड की मंजूरी

HNPCL का 1040 MW (2×520 MW)  क्षमता का थर्मल बेस्ड पावर प्लांट आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम के पास है

BEML

कंपनी को इंडियन रेलवेज से आर्डर मिला

Utility Track Vehicles सप्लाई करने केलिए 80cr का आर्डर मिला

ONGC (Chairman comments in AGM)

कच्चे तेल की कीमत $65 के आसपास रहने की उम्मीद

रूसी तेल खरीद पर फिलहाल कोई  official ban नहीं

जब तक भारत सरकार से कोई निर्देश नहीं, तेल खरीदेंगे

सब्सिडियरी ONGC Petro के लिए US से इथेन खरीदेंगे

BSE

BSE Capital Index लॉन्च किया

Sterlite Technologies

US District court ने कंपनी की US सब्सिडियरी  Sterlite Technologies को  850.6cr का पेनल्टी देने बोला

Prysmian Cables and Systems के साथ मामला चल रहा था

कंपनी वापस कोर्ट में नया अपील फाइल करेगी

भारतीयन एंटिटी Sterlite Tech इस मामले में कोई पार्टी नहीं हैं

(Note: Prysmian Cables and Systems USA had filed a case against an employee of STI and STI itself, stating that the employee violted certain confidentiality agreemnt and disclosed confidential info to STI which led to STI having some unjust advantage)

Nazara Technologies

Moonshine के अधोग्रहण पर अपडेट आया

एक्ट के कारन कंपनी ने 13 Interactive Inc को नोटिस ऑफ़ टर्मिनेशन भेजा

13 Interactive और  Nazara के बीच शेयर परचेस एग्रीमेंट अभी केलिए टर्मिनेटेड

अधिग्रहण करना अभी भी बचा हुआ था

15.90 करोड़ में खरीद ने की योजना थी

Popular Vehicles and Services Ltd

तेलंगाना राज्य में प्रवेश के लिए Maruti Suzuki India के साथ करार

Bharat Heavy Electricals

Fused Silica Radar Domes बनाने के लिए DRDO के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का करार किया

यह लाइसेंस के कारन कंपनी को भारत मिसाइल प्रोग्राम में योगदान करने का मौका मिलेगा

Graphite India

सिंथेटिक ग्रेफाइट एनोड मटेरियल प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ MoU

प्स्तावित निवेश अंतिम शर्तों और रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन

Surya Roshni

कंपनी ने प्रोडक्ट लॉन्चेस पर अपडेट  दिया

Turbo Flex Wire रेंज के ज़रिये वैरे सेगमेंट में एंट्री

Wire सेगमेंट में कुल 25cr का निवेश

अपना पहला डिजिटल Water Heater भी लांच किया

नया  Water Heater स्टोरेज मॉडल- Prakash Surya Water storage tank भी लांच किया

Allied Blenders

कंपनी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के डिवीज़न बेंच के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल अपील फाइल किया

इसका फाइनेंसियल इम्प्लीकेशन अभी ascertain नहीं किया जासकता हैं

(Note: In July, Bombay High Court ordered that Allied Blenders cannot launch or market products under the name Mansion House in West Bengal after Tilakanagr filed a case against Allied Blender launching products under brand name Mansion House)

RITES Ltd

कंपनी को NTPC Limited से `25.30 Cr का LoA मिला

“Biennial MGR Mega Contract के लिए LoA मिला

NTPC Mouda Super थर्मल पावर प्रोजेक्ट का S&T Maintenance, Track Maintenance, MGR operation & DU हैंडलिंग के लिए ऑर्डर

Tourism Finance Corporation of India

डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया ने NSE से ओपन मार्केट के जरिए 3.25 Lk शेयरों का अधिग्रहण किया

जिससे उनकी कुल शेयरहोल्डिंग 19.12% से बढ़कर 19.47% हो गई, इस ट्रांजेक्शन की वैल्यू ~9.92 Cr रही

BULK BLOCK

Advanced Enzyme Tech Ltd

Public shareholder Polunin Emerging Markets Small Cap Fund bought 12.5 lakh shares (1.12%) at a price of 353.5/share

Deal Size: 44cr

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top