Uncategorized

वीकेंड में ₹94 करोड़ मजबूत हुई इस रेलवे स्टॉक की ऑर्डरबुक, मिले दो बड़े ऑर्डर, शेयर 52 वीक हाई से 55% सस्ता

वीकेंड में ₹94 करोड़ मजबूत हुई इस रेलवे स्टॉक की ऑर्डरबुक, मिले दो बड़े ऑर्डर, शेयर 52 वीक हाई से 55% सस्ता

Last Updated on August 31, 2025 23:17, PM by Pawan

 

Oriental Rail Infrastructure Order: BSE SmallCap में शामिल स्मॉलकैप रेलवे कंपनी ओरिएंटल कंपनी को वीकेंड में लगातार दो ऑर्डर मिले हैं. ऐसे में अगस्त का महीना खत्म होने तक कंपनी को डबल गुड न्यूज मिली है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि उसे 94.64 करोड़ रुपए के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. इसमें पहला ऑर्डर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई से मिला है. वहीं, दूसरा ऑर्डर सब्सिडियरी कंपनी ओरिएंटल फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड को रेलवे बोर्ड से मिला है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान ओरिएंटल रेलवे का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है. इन दो बड़े ऑर्डर के दम पर बाजार खुलते ही इस रेलवे स्टॉक पर एक्शन देखने को मिल सकता है.

ICF से 33.76 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 अगस्त 2025 को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से 33.76 करोड़ रुपए का ऑर्डर है. ऑर्डर के तहत कंपनी LWSCWAC/EOG कोच के लिए 38 सेट सीटों और बर्थ की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करेगी.

दिसंबर 2026 तक पूरा करना होगा ऑर्डर

    • इस ऑर्डर की कुल कीमत 33.76 करोड़ रुपए है. कंपनी को यह ऑर्डर दिसंबर 2026 तक पूरा करना है.

रेलवे बोर्ड के ऑर्डर में ये काम करेगी कंपनी

    • रेलवे बोर्ड के ऑर्डर के तहत कंपनी BG बोगी वैगनों केलिए 1,05,000 कांस्टेंट साइड बेयरर्स (CCSB) का निर्माण और सप्लाई करेगी.

 

    • इस ऑर्डर को 18 महीने में पूरा करना होगा. ऑर्डर की कुल कीमत 60.87 करोड़ रुपए है, इसमें सप्लाई के प्रमाण पर 90 फीसदी भुगतान तुरंत कर दिया जाएगा.

 

एक नजर में ऑर्डर की डीटेल्स

ऑर्डर मिला (तारीख) ऑर्डर देने वाली संस्था ऑर्डर का मूल्य (₹ करोड़ में) काम का विवरण समय-सीमा
30 अगस्त, 2025 इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ₹33.76 सीटों और बर्थ की सप्लाई दिसंबर 2026
29 अगस्त, 2025 रेलवे बोर्ड, भारतीय रेलवे ₹60.87 कांस्टेंट साइड बेयरर्स की सप्लाई 18 महीने

2163.36 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ओरिएंटल रेल और सब्सिडियरी कंपनी के पास 2163.36 करोड़ रुपए के ऑर्डर थे. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी को हर मोर्चे पर गिरावट का सामना करना पड़ा है.

नेट प्रॉफिट में हल्का उछाल

    • कंपनी की कुल इनकम 3.4 फीसदी घटकर 11,946 करोड़ रुपए हो गई है.

 

    • कंपनी का टैक्स से पहले प्रॉफिट 5.1 फीसदी बढ़कर 830.88 करोड़ रुपए रही है.

 

    • कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 0.3 फीसदी बढ़कर 587.38 करोड़ रुपए रही है.

 

एक नजर में तिमाही नतीजे

विवरण Q1 FY26 (30 जून 2025) Q1 FY25 (30 जून 2024) बदलाव
कुल आय 11,941.77 12,362.07 3.4% घटा
कर-पूर्व लाभ (PBT) 830.88 790.3 5.1% बढ़ा
कर-पश्चात लाभ (PAT) 587.38 585.68 0.3% बढ़ा

4% तक चढ़ा कंपनी का शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 4.39% या 6.95 अंकों की तेजी के साथ 165.15 रुपए पर बंद हुआ है. स्मॉलकैप रेलवे कंपनी का 52 वीक हाई 369.45 रुपए और 52 वीक लो 137.20 रुपए है. इस साल ये रेलवे स्टॉक 48.66% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने 7.24% रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर में ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर 47.70% तक कमजोर हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 1.11 हजार करोड़ रुपए है.

खबर से जुड़े FAQs

सवाल: ओरिएंटल रेल को हाल ही में कौन से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं?

जवाब: ओरिएंटल रेल को भारतीय रेलवे के रेलवे बोर्ड से ₹60.87 करोड़ का और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई से ₹33.76 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

सवाल: इन ऑर्डरों में कंपनी को क्या सप्लाई करना है?

जवाब: पहले ऑर्डर में कंपनी वैगनों के लिए कांस्टेंट साइड बेयरर्स की सप्लाई करेगी और दूसरे में कोचों के लिए सीटें और बर्थ की सप्लाई करेगी.

सवाल: कंपनी की कुल ऑर्डर बुक कितनी है?

जवाब: 8 अगस्त, 2025 तक कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के पास कुल ₹2,163.36 करोड़ के ऑर्डर थे.

सवाल: FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा?

जवाब: FY26 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय में 3.4% की गिरावट आई, लेकिन कर-पश्चात लाभ (PAT) में 0.3% की मामूली वृद्धि हुई.

सवाल: ये ऑर्डर घरेलू हैं या अंतरराष्ट्रीय?

जवाब: दोनों ऑर्डर घरेलू संस्थाओं, यानी भारतीय रेलवे और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा दिए गए हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top