Last Updated on August 31, 2025 8:52, AM by Khushi Verma
Sequent Scientific Limited के असुरक्षित ट्रेड क्रेडिटर्स ने 30 अगस्त, 2025 को हुई एक मीटिंग में स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी।
यह मीटिंग माननीय नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), हैदराबाद बेंच – II के निर्देशों के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई।
मीटिंग नोटिस में दिए गए प्रस्ताव को आवश्यक बहुमत से मंजूरी दी गई।
एडवोकेट, श्री मानव गेसिल थॉमस ने कार्यवाही की अध्यक्षता की। असुरक्षित ट्रेड क्रेडिटर्स को सूचित किया गया कि निरीक्षण दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक निरीक्षण के लिए उपलब्ध थे और Sequent Scientific Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री राजाराम नारायणन ने प्रस्तावित स्कीम पर चर्चा की।
मीटिंग वोटिंग के साथ समाप्त हुई, और नतीजे स्टॉक एक्सचेंजों को सौंपे जाएंगे।
अध्यक्ष ने असुरक्षित ट्रेड क्रेडिटर्स को धन्यवाद दिया और मीटिंग को सुबह 11:14 बजे (IST) पर समाप्त किया।